love shayari photo download 2022 | लव शायरी फोटो डाउनलोड 2022

0

love shayari photo download 2022 | लव शायरी फोटो डाउनलोड 2022

love shayari photo download 2022 | लव शायरी फोटो डाउनलोड 2022

जबसे इम्तिहानों वाली जिंदगी खत्म हुई है 

तबसे ही जिंदगी में इम्तिहान शुरू हुए हैं !

----------------------------------------------------------------

हर पल हर लम्हा वो मुझ में बसर करता है

एक शख्स है जो मुझसे भी ज्यादा मुझ पर असर करता है !!

----------------------------------------------------------------

हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत करदी..

रात भर जागते रहना मेरी आदत करदी..!!

----------------------------------------------------------------

Love Shayari Dp

खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है

जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में...

इन्हें भी जरूर पढ़ें — Shayari for life🥰🥰 — Shayari for attitude 😎😎 — Shayari for best friend 😘😘 — Sorry shayari 😔😔

----------------------------------------------------------------

होंट को होंट से दूर रखिये अभी,

आँख से आँख को चूमने दीजिये! 

----------------------------------------------------------------

मेरी ज़िन्दगी के राज़ में एक राज़ तुम भी हो....

मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो....

तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ भी नहीं मगर....

मेरी ज़िन्दगी के काश में एक काश तुम भी हो.....

----------------------------------------------------------------

लव स्टोरी शायरी डाउनलोड

तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,

इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!

----------------------------------------------------------------

अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है.

इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है

इन्हें जरूर पढ़ें — Good morning shayari for friends — Best love shayari for girlfriend 😘 — Love shayari for Crush💖

----------------------------------------------------------------

Love Shayari Photo HD

ज़रूरी नहीं है कि सब लोग हमें समझ पाएं...

तराजू तो सिर्फ वज़न बता सकता है... गुणवत्ता नहीं..!!

----------------------------------------------------------------

सहना कहना रहना बेवजह, तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...

आँखें तकें राहों को मगर, ऐसे सफ़र का होना बेवजह...

----------------------------------------------------------------

नई शायरी फोटो

कमज़ोर पड़ गया था मुझसे उसका ताल्लुक.......

क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे।

----------------------------------------------------------------

हवा गुजर गयी, पत्ते हिले भी नही

वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं,🥀

हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है, 

ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है!!

----------------------------------------------------------------

लडकी फोटो शायरी डाउनलोड

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

कितने खुशनसीब हैं वो लोग,

जिनका खून वतन के काम आता हैं।

----------------------------------------------------------------

जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,

इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए

कृपया इन्हें भी जरूर पढ़ें — Facebook post shayri — Fake Love shayari — I love you status — Happy birthday my love shayari
 
----------------------------------------------------------------

शायरी फोटो 2022

चलो हँसने की कोई,हम वजह ढूंढते हैं।

जिधर न हो कोई गम वो जगह ढूंढते है॥❤

----------------------------------------------------------------

हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन 

दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है

----------------------------------------------------------------

याद शायरी फोटो डाउनलोड

सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हैं हम

पर मां जैसा चाहने वाला जमाने में कोई नहीं है !!

😍😍😍😍

----------------------------------------------------------------

आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
म फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,

मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,

जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।
♥️♥️♥️♥️

----------------------------------------------------------------

लव स्टोरी शायरी फोटो

ये किस तरह का ताल्लुक है आपका मेरे साथ
मुझे ही छोड़ के जाने का मशवरा मेरे साथ

यही कहीं हमें रस्तों ने बद्दुआ दी थी
मगर मैं भुल गया और कौन था मेरे साथ

वो झांकता नहीं खिड़की से दिन निकलता है
तुझे यकीन नहीं आ रहा तो आ मेरे साथ 

----------------------------------------------------------------

तेरे होंठो से गर इक काम लेना हो,

तेरे होंठो से हम बस इक दुआ लेंगे।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !