dard bhari love shayari | दर्द भरी लव शायरी
वो एक शख्स मेरे ख्यालो मे बार बार आता है,
शायद वो भी मुझे बेपनाह चाहता है,
करनी तो हैं हमको एक दुसरे से ढ़ेर सारी बाते,
पर ये मन ना जाने क्यो बेवजह नाराज़गी दिखाता है।
--------------------------------------
आँखें जो खुली तो उन्हें अपने करीब ना पाया,
थी रूह में जो शामिलआज उनका साया ना था,
हम ही कसीदे हुस्न के हर बार पढ़ते रहे उनके,
उसने तो कभी हाल-ए-दिल सुनाया भी ना था,
जाने क्यों हम बेवजह मदहोश हुआ करते थे,
जाम आँखों से कभी उसने पिलाया भी ना था ।
--------------------------------------
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
कहीं रूह का होता है, कहीं जिस्म होता है,
इस जहाँ में इश्क़ भी दो किस्म का होता है।
--------------------------------------
इसे भी पढ़े — english shayari status | इंग्लिश शायरी स्टेटस
हसीन सफर है संग तू अगर है,
मत पूछ मोहब्बत हमे किस क़दर है..!!
--------------------------------------
पल पल हर पल बस तेरी फ़िक्र है,
जहां भी देखूं बस तेरा जिक्र है..!!
--------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
किस कदर तेरी चाहतों को हम अपने पास लिए बैठें हैं,
तू नही है मेरा फिर भी हम तेरी आस लिए बैठें हैं।
--------------------------------------
दवा - ए - इश्क़ जो दी तूने हर दर्द अब बे असर है,
वाक़िफ तो है तुझसे मगर, दिल खुद से बे खबर है..!!
--------------------------------------
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
पढ़ले मेरे दिल को मेरे चेहरे से ;
मुकम्मल तरीके से बेनकाब हुं मैं ।
तू आंखे मूंदकर महसूस कर मुझे;
एक नाजुक मिजाज ख्वाब हूं मैं ।
सोच सोच के तू परेशा क्यूं है ;
सीधी साधी खुली किताब हूं मैं ।
मुझे न समझ तेरे रास्ते का पत्थर ;
हर तख्तों ताज से इज्तीनाब हूं मैं ।।
--------------------------------------
बेहद खूबसूरती है तेरी यादों के किस्सों में,
️सिर्फ तुम ही तुम हो मेरे हर एक हिस्से में..!!!
--------------------------------------
उतर तू भी किसी रोज़ रूह में मेरी,
जैसे रोज़ उतरते हैं आँखों में ख़्वाब तेरे...!!
--------------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
दिल की बात सुन लो कभी तो,
ख़ुद को भी खुला छोड़ो कभी तो,
प्यार तो करते हो हमसे तुम भी,
इज़हारे मुहब्बत भी कर लो कभी तो,
क्या रखा है ख़ुद में घुट कर रहना,
खुल कर अपनी बात भी रखा करो कभी तो,
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है,
रंग इसमें अपनी मुहब्बत के भर लो कभी तो।
--------------------------------------
कभी सुकून की चुस्की , तो कभी उलझन का किस्सा है।
चाय सिर्फ चाय नहीं , हमारी जिंदगी का हिस्सा है॥
--------------------------------------
ख्वाईश बस इतनी हैं कि कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तुम मेरे करीब हो।
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
कुछ देर की शायरी नहीं,
ज़िन्दगी भर की कहानी हो तुम..!!
--------------------------------------
ऐसे याद आकर बेचैन ना किया करो,
ये सितम ही काफी है कि बहुत दूर हो तुम।
--------------------------------------
उनसे नज़र हटाकर कैसे जिए कोई,
छलकी हुई शराब है कैसे पिए कोई,
जीने की आरज़ू पहले थी अब मगर,
मरने को बेक़रार है उनके लिए कोई।।
--------------------------------------
बहिश्त (स्वर्ग) हो या फिर ज़मीं हो,
लाऊँ कहाँ से जो इतना हसीं हो,
तुमको ही कर दूँ मुकाबिल तुम्हारे,
तुम से हो बेहतर तो बस तुम्हीं हो..!
--------------------------------------
उसे इश्क़ किसी और से था,
पर मेरा शिद्दत से चाहना पसंद था उसे।
--------------------------------------
उस का मुझ पर जो है असर देखिये,
मैंने लिखा है उस को पढ़ कर देखिये ।
--------------------------------------
तुम्हें देख कर लगता है,
तुम्हारे अलावा कुछ ना देखू....!
--------------------------------------
गजल में इश्क लिखते है, तो चाहत साँस लेती है...
हमारी धड़कनो में खुद आपकी मुहब्बत साँस लेती है।
--------------------------------------
हम दोनों को कोई भी बीमारी नहीं है,
फिर भी वो मेरी,मैं उसकी दवा हूँ..😘
--------------------------------------
रूठ जाने की सदी अब गुज़र गई,
अब नज़र अंदाज़ करने का ज़माना है ।
--------------------------------------
तुम्हें इतना जो भाते हैं तुम्हारे कान के झुमके,
चलो हम भी हो जाते हैं तुम्हारे कान के झुमके..!
--------------------------------------
तुम न मिल पाए तो शिद्दत से ख्याल आने लगा,
हाय उन लोगों की तकलीफ़ जिन्हें हम न मिले!
--------------------------------------
आज तेरा ख्याल बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आया है,
लबों पर सजा है तेरा नाम और आंखों में इश्क़ उतर आया है ।❤️❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box