hindi shayari song | हिंदी शायरी सॉन्ग
उसको सजने की संवरने की ज़रूरत ही नहीं,
उस पे सजती है हया भी किसी जेवर की तरह।
════════════❥❥════════════
"शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था !!"
════════════❥❥════════════
बेस्ट शायरी हिंदी में
मुझे कभी लिखना नहीं आया मैंने बस तुम्हें उकेरा है,
इश्क़ के जज़्बातों से,प्रेम के पन्नों पर,मोहब्बत की क़लम से...
════════════❥❥════════════
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे...
════════════❥❥════════════
बेस्ट शायरी
मिले किसी से, गिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त
मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर, मेरे दोस्त
ज़मीन पर सबका मुक़द्दर तो मेरे जैसा नहीं
किसी के साथ तो होगा वो कॉल पर मेरे दोस्त
════════════❥❥════════════
ज़रूरी नहीं है कि सब लोग हमें समझ पाएं...
तराजू तो सिर्फ वज़न बता सकता है...गुणवत्ता नहीं..!!
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी लिखा हुआ
हम शायरों के मसले कुछ ओर है
पास तो बैठो मैं कहता कुछ नही😊
════════════❥❥════════════
दिल बड़ा होना चाहिए ,
बातें तो सब बड़ी बड़ी करते है ,
════════════❥❥════════════
शानदार शायरी हिंदी
बाते तो जमाने के लिए है तुम आना,
तुम्हे तो दिल की धड़कन सुनाएंगे।
════════════❥❥════════════
तुम पर कोई जबरदस्ती नहीं कि तुम मेरी सारी बातें मानो,
मुझे सिर्फ इतना पता है कि मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो
अब आगे तुम जानो"
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी दो लाइन
चंद लफ़्ज़ों के तक़ल्लुफ़ में ये इश्क़ रुका हुआ है....!!
वो इक़रार पे रुके है और हम इंतज़ार पे....!!
════════════❥❥════════════
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए
════════════❥❥════════════
Hurt Shayari
एक अरसा हो गया तुझसे मिले और मुद्दतो बाद तेरी याद आई है,
इस खुशी के माहौल में भी मैंने बस तेरी कमी जश्न में पाई है।
════════════❥❥════════════
अपने ही दुख महसूस नहीं होते,
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया।
════════════❥❥════════════
Bewafa Shayari
कितना अजीब है उनका अंदाज़ -ए- मुहब्बत
रोज़ रुलाकर कहते है ,अपना ख्याल रखना .. 🥺
════════════❥❥════════════
सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की महफ़िल
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा.🥀
════════════❥❥════════════
Patriotic Shayari in Hindi
सूरज के बाद चाँद और चाँद के बाद सूरज
गोल घूमती धरती पर ठहरने के भरम में हूँ 🥀
════════════❥❥════════════
वो क्या जाने इस दिल पर क्या गुज़री है।
रात मेरी किस तरह कल रात गुजरी है।
वो तो चले गए हमसे नज़रें मिलाकर यूँही।
रात भर उनकी तस्वीर आँखों से गुज़री है।।
════════════❥❥════════════
Hindi Hate Shayari
मंजिल का नाराज होना जायज था
तुम भी तो अनजान राहों से दिल लगा बैठे थे!!!
════════════❥❥════════════
मुझसे जिस चिराग से प्यार था ,
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया
════════════❥❥════════════
रीड बेस्ट शायरी इन हिंदी - Page 2
किरदार में मेरे भले ही,अदाकारियां नहीं हैं...
ख़ुद्दारी है,गुरूर है पर,मक्कारियां नहीं हैं...
════════════❥❥════════════
" ❤👈🏻" कहता हैं की लिख दू
इक " नज्म " तेरे नाम की....👩🏻⚖👈🏻
तुझे खुश ना कर पाऊ तो ये
ज़िन्दगी किस काम की...."
════════════❥❥════════════
❣❣✔✔❣❣
फोन की दुसरी तरफ खाम़ोश से तुम''
तुम्हारी साँसों को महसूस करते हम__
❣❣✔✔❣❣
════════════❥❥════════════
Old song Shayari In Hindi
_Raton ko so na paaon ab itna bhi zulm na kar_ ...
_Dekh subha ho gai hay, tujhy yaad kartay kartay_...' Read more...
════════════❥❥════════════
_Falak Se Tod Laya Hu, Magar Phir Se Nayi Zidd Hai,_
_Sitaare Mai Nahi Leti Mujhe Toh Chaand Lakar Do_...
════════════❥❥════════════
*_✍✍सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है_*
*_✍✍कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है_*
════════════❥❥════════════
*रख लो आईनें हजार तसल्ली के लिए. .. .*
*पर सच के लिए तो आँखें ही मिलानी पड़ेगी .....*
════════════❥❥════════════
New Song Shayari
*👉ढूंढना ही है तो...परवाह करने वालों को ढूंढ़िये ज़नाब,🌺इस्तेमाल करने वाले..तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे,*
════════════❥❥════════════
ज़रा संभल कर इश्क़ फरमाइए हुज़ूर...!
गर साँसों में बस गए तो नशा बन जाएंगे...!!
════════════❥❥════════════
अभी कुछ देर पहले ही तुम्हारी याद आयी थी....
अभी कुछ देर पहले फिर मोहब्बत हो गयी तुम से.
════════════❥❥════════════
शामों की गहराई में रातों के किनारे पर...!!
मैं अक्सर तुममें डूब जाता हूँ...
════════════❥❥════════════
Hindi song shayari
धड़कन संभालू या साँस काबू में करूँ
तुझे नज़रभर देखने में आफत बहुत है..
════════════❥❥════════════
Kis Qadar Masoom Lehza Tha Uska..
Dheere Se Jaan Keh Kr Bejaan Kr Gya...
════════════❥❥════════════
Shayari Song Punjabi
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ
हर शिकायत ने जैसे खुदखुशी कर ली.!
════════════❥❥════════════
💕💕*मुझको करनी है एक मुलाकात तुमसे ऐसे जहाँ में...*
*जहाँ मिलकर फिऱ बिछड़ने का कोई बन्दिश ए रिवाज ना हो...*💕💕
🌹🥀🥀🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀
════════════❥❥════════════
Love song Shayari in Hindi
हकीकत मे बहुत खूबसूरत होती हैं वो लड़कियाँ..!
किसी ना महरम पर नज़र पड़ते ही नज़र फ़ेर लेती हैं..!!
🌹🥀🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹
════════════❥❥════════════
कितनी अजी़यत है ना इस ख्याल में...!!🖤
मुझे तुमसे मिले बगैर ही मर जाना है...!!😔
════════════❥❥════════════
न्यू शायरी सॉन्ग
💘तुम्हारे #ख्याल मुझे तुमसे भी ज्यादा #हसींन लगते हैं..💘
💘कुछ #हासिल तो नही होता मगर दिल को #सकून तो बहुत दे जाते है...!!!!
════════════❥❥════════════
🎋🌷काश ये मोहब्बत भी तलाक की तरह होती…
.
.
तेरे है… तेरे है… तेरे है… कह कर तेरे हो जाते…🎋🌷
════════════❥❥════════════
Hindi Shayari song mp3 download
🎋🌷छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो…… अल्फ़ाजों को मेरे…
.
.
सीधे दिल ही पढ़ लो…… सांसों तक तुम ही हो..
════════════❥❥════════════
♡♡♡ दूरियों से ही एहसास होता है कि
.
नज़दीकियाँ कितनी ख़ास होती है ♡♡♡
════════════❥❥════════════
कौन रंग लगा के गया इश्क के लिबास में
दूजा रंग चढ़ता ही नहीं रूह के मिजाज़ में...
════════════❥❥════════════
हिंदी शायरी
"हसीन गुलाब अब किताबों में मुरझाने लगे हैं,
लब उनके जो अब औरों संग मुस्कुराने लगे हैं,
════════════❥❥════════════
दीवानों की महफिल थी , वीरान कर गए ,
हस्ती खेलती ज़िंदगी थी ,शमशान कर गए। "
════════════❥❥════════════
न्यू शायरी सॉन्ग
छोड़ तो सकती हूं मगर छोड़ नहीं पाती उसे,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है😐😐
════════════❥❥════════════
माना उन तक पहुंचती नहीं तपिश हमारी,
मतलब ये तो नहीं कि सुलगते नहीं हैं हम.
════════════❥❥════════════
Song shayari in english
किसी के हंसने की वजह बनो ,
यहां हर शख्स अंदर से रो रहा है...
════════════❥❥════════════
जिंदगी नहीं रुकती किसी के चले जाने से,
.
.
बस एक किस्सा ठहर जाता है याद बनकर.!!
════════════❥❥════════════
शीशा टूटे और बिखर जाए तो बेहतर है,
दरारें ना जीने देती है,ना मरने देती है।
════════════❥❥════════════
लव शायरी सॉन्ग
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें
.
.
.
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें
.
.
.
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
.
.
.
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें
════════════❥❥════════════
“मांगना ही छोङ दिया हमने वक्त किसी से,*
*क्या पता उनके पास इंकार का भी वक्त ना हो" ||*
--
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box