khud se pyar shayari | खुद से प्यार शायरी
अकेले खड़े रहने का साहस रखो;
चाहे पूरी दुनिया आपके विरोध में हो..
════════════════════════
जिंदगी हल्की महसूस होगी,
अगर दूसरों से कम उम्मीद और
खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो!
════════════════════════
Self love quotes in Hindi English
इतना तो यकीन है मुझे खुदके वजूद पर..
कोई छोड तो सकता है पर भूल नही॥
════════════════════════
जीवन में अगर कोई सबसे सही
रास्ता दिखाने वाला मित्र है,
तो वो है अनुभव।
════════════════════════
कोई कितना भी बोले अपने आप को
शांत रखो क्योंकि धूप कितनी भी तेज
हो समुद्र को सुखा नहीं सकती
════════════════════════
खुद से प्यार करना सीखो, लोगों का क्या है, आज इसके कल उसके !
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए..
════════════════════════
खुद से प्यार करो in English
वो आप ही है जो आपको
वहां ले जाएगा, जहां आप जाना चाहते है।
════════════════════════
कुछ पाना है तो स्वयं पर भरोसा
कीजिए, सहारे कितने भी
सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़
ही जाते है एक दिन...
════════════════════════
खुद के बारे में शायरी Attitude
इसलिए जाने दिया था मैंने तुमको क्यूँकि
मुझको मुझ ही से प्यार होने लगा था
════════════════════════
खुद के लिए जीना शायरी
अगर कठिन समय आए,
तो ये सोचिए की अच्छा समय
आपके लिए इंतजार कर रहा है।
════════════════════════
जिसने रिस्क से इश्क कर लिया ना
कसम से... इतिहास नहीं भूगोल बदल देगा...
════════════════════════
Self love Shayari in english
किसी अपने की तलाश नहीं अब
खुद ही से प्यार करने लगे है अब
════════════════════════
खुद के लिए शायरी
हमें दुख में कभी विचलित नहीं होना
चाहिए और धैर्य बनाकर रखना चाहिए
क्योंकि दुख के बाद सुख का आना भी
निश्चित है दोनों में कोई भी स्थाई नहीं
है,यही जीवन चक्र है
════════════════════════
अकेला जरूर हूं
लेकिन मतलब खातिर मैंने
किसी के पैर नही पकडे
════════════════════════
Self love Quotes in Hindi for girl
जो है उसी से शुरू करें, जहाँ है
वहां से शुरू करें, पर्फेक्ट मौके के
इंतजार ने करोड़ो सपनों को खत्म
कर दिया है!
════════════════════════
Self love in Hindi
सब्र कर मेरे भाई
उड़ेंगे मगर अपने दम पर !
════════════════════════
दोस्तों आप जो सोच सकते हो वो सब कर भी सकते हो,
इसलिये खुद पर विश्वास रखिये
और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिये.
════════════════════════
खुद से प्यार करने का मज़ा ही कुछ और होता है।
इसमें कोई शक नहीं,
कि तुम सबसे बेहतर हो।।
कोई साथ दे या ना दे,
खुद से बढ़कर कोई भी
हमसफ़र नहीं होता!!
════════════════════════
सेल्फ लव कोट्स इन हिंदी
तुम वक्त पर ध्यान न दो...
वो अपने आप गुजर जाएगा...
तुम अपने आप को संभल लो...
वक्त आने पर तुम ही
अपने काम आएगा
════════════════════════
Self-love quotes in english
मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है
की इंसान को कोई चीज़ नहीं हरा
सकती, जब तक वो खुद न हार मान ले
════════════════════════
अगर विश्वास खुद पर हो
तो उजड़ी हुई जिंदगी भी दोबारा
खिल सकती हैं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box