सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love

1

सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love 

सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love

कोई छुपाता है कोई बताता है कोई रुलाता है तो कोई हंसाता है

प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है फर्क तो इतना है 

कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है... 💔🥃

--------------------------------------

अजनबी शहर में एक प्यार मिला

वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला... 💔🥃

--------------------------------------

सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love

नींद छिनने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही

इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारी होती क्यों नही... 💔🥃

--------------------------------------

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है

जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है... 

--------------------------------------

सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love

महल तेरी उमीद का ढहने नहीं दिया
गम ज्यादा था मैंने किसी को कहने नहीं दिया

ना हो यकिन तो पूछ लो इन आंखो से
एक आँसू भी आंखों से बहने नहीं दिया... 💔🥃

--------------------------------------

उस अजनबी का यूं इंतजार करो
इस आशिक दिल का ना ऐतबार करो

रोज निकला करे किसी की याद में आँसू
इतना कभी किसी से ना प्यार करो... 💔🥃

--------------------------------------

सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love

कभी किसी रोज़ यूँ भी होता मेरी हालत तेरी होती 

जो रात मैने गुज़ारी तड़प कर वो रात तुमने गुज़ारी होती... 

--------------------------------------

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना 

मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती... 💔🥃

--------------------------------------

तुझे चाहने का जुर्म ही तो किया था

तूने तो पल पल मरने की सजा देदी... 💔🥃

--------------------------------------

सुपर शायरी हिंदी status 2 line for love

सारी रात न सोया मै
रातों को उठ के कितना रोया मै

बस एक बार मेरा कसूर बता दे 
इतना प्यार कर के भी क्यों रोया मै...💔🥃

--------------------------------------

कभी जो हम पे जान दिया करती थी
जो कहता था वो मान लिया करती थी

कल अंजान बन कर पास से गुजर गयी
वो जो दूर से पहचान लिया करती थी... 💔🥃

--------------------------------------

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत यार प्यार 

वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे... 💔🥃


Tags

Post a Comment

1Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !