Shayari 2022 Love | शायरी 2022 लव
जिसमे तुम शामिल हो 😍🙈❤️
-------------------------------------------
जान हो तो तुम मेरी इसमें कोई शक नही है
मुझ पर तेरे अलावे किसी और का हक़ नही है❤️
-------------------------------------------
Life बहुत खूबसूरत है अगर साथ
देने वाला मतलबी ना हो तो💐♥️
-------------------------------------------
एक दूसरे के जैसे दिखना जरूरी नही है
उम्र भर साथ देना जरूरी है🌹♥️
-------------------------------------------
दो लफ्जो में है मेरी दुनिया एक तू
-------------------------------------------
कोई भी खाली नहीं हैं यहां भरे हुए हैं हम सभी...
कोई प्रेम से भरा है, तो कोई नफऱत से...
कोई यादों से भरा है, तो कोई दर्द से...🌹
-------------------------------------------
प्रेम ...? बूंद का सीप में जाकर
-------------------------------------------
I know i'am not Kishore kumar but...??
तुझे कोई और देखे तो जलता है दिल....!! 🤗
-------------------------------------------
कुछ सोच कर ही मिलाया होगा खुदा ने हमे...!!
वरना इत्तेफ़ाक इतने खूबसूरत नही होते....!!
-------------------------------------------
कुछ इस तरह मिलना हमसे कि बातों में बात रह जाए....
बिछड़ भी जाएं तो हाथों में हाथ रह जाए...✍️♥️
इश्क है तड़पा तड़पा, जवानी है गरमाई सी।
--------------------------------------
प्यार लव शायरी
किसी के जाने से कहां होता है खत्म जीने का सिलसिला भी,
कुछ ना बचा हो तो भी, अभी मैं बाकी हूं, वो भी बाकी है।
--------------------------------------
टॉप लव शायरी
कुछ मैं कमअक्ल था, कुछ किस्मत खराब थी...
हां कर लिया था इश्क मैंने, मुझे यूं जवाब ना मांग ।
--------------------------------------
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
जमीं सी तुम बिछ गई...आसमा सा मैं ढक गया,
जो ना करना था कर गए, कहो क्या याद है तुम्हें?
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो
खोई खोई आंखों में तेरी जुस्तजू लेके बैठा हूं मैं,
आ बैठ पास के तेरे और मेरे हाल की बात करें।।
--------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
मेरे अश्कों की जरा तुम भी तो परवाह करो,
देखो ये सारा जहां रो पड़ा है देखते देखते।।
--------------------------------------
शायरी लव स्टोरी status
इतनी सी इजाजत दे दो, आज यादों के दो फूल चुरा लूं,
जाने कहां तू जाने कहां मैं, पल भर तुम्हें दिल में छुपा लूं।
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
काश कभी ऐसा हो
मेरे मर जाने के बाद कोई कहीं मेरे अल्फाजों को पढ़े
मेरे शेरों से गजलों से मेरी सोच की तह तक जा पहुंचे
मेरी रूह को जाने अपने जहन में मेरी इक तस्वीर उकेरे
और बस ये सोचे के
"काश इसे इसकी मोहब्बत मिल जाती!"
--------------------------------------
Beautiful Romantic Shayari Hindi
भरोसे से ही खुदा है जो मिलाता हमें ऐसा खुदा बना देते,
तुम रोती.. अश्क आते.. अपनी ये तौहीन कैसे करा लेते।।
--------------------------------------
love shayari, sad
यूं तो कतरा हूं तुम छुओ गर तो,
इक समंदर सा मैं भी भर जांऊ।
--------------------------------------
Romantic Shayari for Husband
तुम कहीं हम कहीं मिलना यूं मुमकिन होता नहीं..
हर लहर पायेगी साहिल लगता है मगर होता नहीं !
--------------------------------------
Love Shayari
अब तो उसने मेरी बातों को सुनना छोड़ दिया,
दर्द, गमों से..अपनी आहों से बातें करता हूं।
--------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2022 2 Line
जिस्म को लाद कर यूं ही चलूं कब तक,
दिल करता है बस अब यहीं ठहर जाऊं!
--------------------------------------
Very Romantic Shayari 2022
तुम क्या बिछड़े, भूल गए रिश्तों की शराफत हम..
अब जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है
--------------------------------------
न्यू लव स्टोरी शायरी
मोहब्बत की दास्तां अश्कों आंहों से होती है मुकम्मल,
रातों का ये बेकरार रतजगा भी मोहब्बत का सिला है।
--------------------------------------
Romantic Shayari for Girlfriend
खुदा न खा़स्ता गर जो पूछ ही लिया उसने,
चाहता हूं उसे कितना तो हिसाब क्या दूंगा ।
--------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
छोटा सा तन तितली सा मन एक कहानी बचपन की,
कागज कश्ती पल पल मस्ती एक कहानी बचपन की!
--------------------------------------
Romantic Shayari for Wife
वो मुझे कभी नहीं मिलेगा जानता है ये दिल भी,
फिर क्यों दुनिया से फकत उसका ही सवाल है।
--------------------------------------
लग रहा है ऐसा के मानो मैं पत्थर हो गया,
थकने लगा हूं अब अपना बोझ ढ़ोते ढ़ोते।
--------------------------------------
Romantic Shayari in Hindi
मिलने-मिलाने की खबर नहीं,
अपने हिसाब से लगायी आस ही तो है जिंदगी साली...!
--------------------------------------
ढूंढते-गंवाते यूं ही बीत जायेगी, बस चार कंधों
की तलाश ही तो है ये जिंदगी साली..!
--------------------------------------
Romantic Shayari
गम लहरें अश्क दरिया कभी खामोश होते नहीं,
इक हलचल इक बेचैनी दिल आवारा सोते नहीं।
--------------------------------------
सनम चाहने से बनते है बना लेंगे चाह कर किसी को,
आगाज ही हुआ है इश्क का अभी तो ये अंजाम नहीं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box