shayari text hindi | हिंदी शायरी दो लाइन

0

shayari text hindi | हिंदी शायरी दो लाइन 

shayari text hindi | हिंदी शायरी दो लाइन

❝कर्मों से ही इन्सान को पहचान मिलती है,

बाकी नाम तो लाखों लोगों के एक जैसे होते है।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,

सदियो तक शायरी करते रहोगे।❜❜

════════════❥❥════════════

❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने,

गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝हर बात बयां करू ये जरूरी नही,

कुछ बात वो भी महसूस करे।❜❜

════════════❥❥════════════

❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,

ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं,

​आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो।❜❜

════════════❥❥════════════

❝हम रोये भी तो किस पर रोये,

दिल की लाश पर या उसकी हर बात पर।❜❜
और पढ़ें...

════════════❥❥════════════

❝रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैं, 

जब पैर नहीं दिल थक जाते है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,

बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है।❜❜
और पढ़ें....

════════════❥❥════════════

❝लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,

मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,​

​ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝कभी तो आ कर तू झाँक मेरे दिल में भी,

बहुत कुछ दम तोड रहा है मुझमें तेरे बगैर।❜❜

════════════❥❥════════════

❝माफी चाहता हूँ गुनेहगार हूँ तेरा ऐ दिल,​​

​​तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝कोई लफ्ज़ नही फिरभी कलम उठाई है,

बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝शायद वक्त का मजाक था या मेरी बदनसीबी,

तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝अफवाह थी कि मुझे इश्क हुआ है,

लोगों ने पूछ पूछ कर आशिक बना दिया।❜❜

════════════❥❥════════════

❝क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,

हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝माना की दिलों के ज़ख्म दिखते नहीं हैं,

इसका मतलब ये नहीं की दुखते नहीं हैं।❜❜

════════════❥❥════════════

❝हमे ठुकराने मे अब उनकी क्या गलती जनाब,​

​वो भी हमारी तरह किसी ओर को बेहद चाहते थे।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝जुबाँ भले ही कुछ कह ना पाये,

मगर आँखों से दिल की बात बयाँ हो ही जाती है।❜❜

════════════❥❥════════════

shayari text hindi | हिंदी शायरी दो लाइन

उसने मुझे छोड़ दिया तो क्या हुआ 
मैंने भी तो छोड़ा था सारा जमाना उसके लिए

════════════❥❥════════════

तक़लीफ़ मिट गयी लेकिन एहसास रह गया
खुश हू की कुछ तो मेरे पास रह गया

════════════❥❥════════════

Two Line Hindi Shayari

किस तरह से सुलह करूं उससे
झगड़ा भी तो नही हुआ हमारा

════════════❥❥════════════

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है

════════════❥❥════════════

Kareeb to bahut ho tum lekin khwabo aur khayalo me Read more....

════════════❥❥════════════

Barbaadi Sad Shayari in Hindi

रहने दो मुझे इस अंधेरे की दुनिया में ही.....

कमबख्त रोशनी ने तो अपनो के असली चेहरे दिखा दिए....

════════════❥❥════════════

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

चुपके से सामने आ जाते हो तुम,
आंखें खुलते ही गायब हो जाते हो तुम....

हम तो तुम्हें दिन-रात याद करते रहते हैं,
और यहां पल भर में ही हमें भूल जाते है तुम.....!!!

════════════❥❥════════════

Hindi Romantic Shayari

कायम हैं अभी भी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले...

तुम भी कुछ ले दे कर हमसे मोहब्बत कर लो....!!

════════════❥❥════════════

बेस्ट शायरी

खता इस दिल से कभी हुई ही नहीं
दगा सांसों ने कभी दिया ही नहीं

════════════❥❥════════════

वो तो तेरा अंदाज ही कुछ ऐसा था
धड़कने धड़कती रही और दिल ने उसे कभी रोका ही नहीं...

════════════❥❥════════════

Sad Shayari (सैड शायरी)

बार बार आइना देखती हुं, बस इसलिए कि....

जो अंदर बिखरा पड़ा है, वो चेहरे पर तो नही दिख रहा ना..

════════════❥❥════════════

तेवर शायरी इन हिंदी

मुकम्मल कहाँ हुई, जिन्दगी किसी की...

आदमी कुछ खोता ही रहा, कुछ पाने के लिए !

════════════❥❥════════════

Attitude Shayari

अब इंकार न करना दे दो जो दिल ने चाहा है

एक तुम्हें ही मांगा है जी से खुदा ने भी चाहा है...!!

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी लिखा हुआ Status

कभी तो खुद से खुद का पूंछ लिया करो हाल-चाल....

क्योंकि,

दुनिया में तो हर शख्स दूसरों के मज़े लेने का शौकीन है....

════════════❥❥════════════

बेस्ट शायरी हिंदी में

सुना है उन्होंने इरादा किया है खामोश रहने का

हम भी देखें हमारी मोहब्बत में असर कितना है

════════════❥❥════════════

टॉप लव शायरी

वो कह कर गए कि कल  से भूल जाना हमे

हमने भी सदियों से आज को रोककर रखा है

════════════❥❥════════════

shayari, hindi love

मेरे अपने करने लगे हैं बगावत आजकल

गैरों को होने लगी है मोहब्बत मुझसे

════════════❥❥════════════

जीते हैं इसलिए की हमारे कहलाएंगे वो

मरते नही इसलिए कि अकेले रह जाएंगे वो

════════════❥❥════════════

hindi (shayari attitude)

नजरों में ख्वाब तेरे मेरे सांसों में तेरी खुशबू कैसे

दो जिस्म जुदा तो एक जैसी प्यास कैसे..!!

════════════❥❥════════════

सभी कहते है कि लोग प्यार में जान भी दे देते है.....

लेकिन,

जो प्यार में time ही नहीं दे पा रहा, वो जान क्या देगा....

════════════❥❥════════════

shayari, life

विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं....
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में  बदल जाते हैं....!!!

════════════❥❥════════════

उसके वादे यूं लगते हैं सच्चे कि क्या कहू,

उसके वादे यूं लगते हैं सच्चे कि क्या कहूं.....

जिसकी झूठी कसमें, उसके झूठ से भी है झूठी

════════════❥❥════════════

Bewafa Shayari

रातों में रुलाने नही आते इतना भी कहां 

मशरूफ हो तुम दिल को दुखाने नही आते

════════════❥❥════════════

छोड़ दिया मोहब्बत करना क्योंकि हमसे होती नहीं है

अब आँखे नम तो होती हैं लेकिन रोती नही है

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी दो लाइन

इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही

गम कम हो या ज्यादा कुछ हो तो सही 

════════════❥❥════════════

वक्त रहते तुझसे वो बात ना कही
अब बातें तो होती है पर वो बात ना रही

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी लिखा हुआ Attitude

रंग देखने को तब मिलते हैं बड़े नसीब से
जब गुजरना पड़ता है किसी के बेहद करीब से 

════════════❥❥════════════

जिसकी जैसी नियत वो वैसी कहानी रखता है
कोई परिंदों के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है

════════════❥❥════════════

लव शायरी

तुम्हारा सिर्फ हवाओं पर शक गया होगा
चराग खुद भी तो जल जल के थक गया होगा 

════════════❥❥════════════

गुनाह कुछ ऐसे हुए हमसे अनजाने में
फूलों का कत्ल कर बैठे पत्थरों को मनाने में 

════════════❥❥════════════

दोस्त, किताब, रास्ता और सोच सही हो तो जीवन को बेहतरीन बना देते है।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !