Arz kiya hai shayari, status & quots in hindi | अर्ज किया है शायरी
अर्ज किया है
मन को मार के बैठे है
मुह को उतार के बैठे हैं
हमें जिस्म की भूख नहीं है
हम भुखे तेरे प्यार के बैठे हैं
Arj kiya hai
man ko maar ke baithe hai
Muh ko utaar ke baithe hai
Hume jism ki bhukh nahi hai
Hum bhukhe tere pyaar ke baithe hai
--------------------------------------
अर्ज किया है....
एक गलती रोज कर रहे हैं हम...
जो मिलेगा नहीं उसी पर मर रहे हैं हम....☺️
Arj kiya hai....
Ek galti rozz kr rhe hai hum.....
Jo milega nhi usi par mar rhe hai hum....☺️
--------------------------------------
अर्ज किया है
समंदर के किनारे आबादी नहीं होती
और जिस से प्यार हो जाए उससे शादी नहीं होती😂
Arj kiya hai
samndar ke kinare aabadi nahi hoti
Or jis se pyar ho jaye us se sadi nahi Hoti😂
--------------------------------------
की अर्ज है
मेरी कलम से लफ़्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा हो गए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझ पर ही रो गए शायद
Ki arj hai
Meri kalam se lafz kho gaye shayad
Aaj wo bhi bewafa ho gaye shayad
Jab neend khuli to palkon me paani tha
Mere khwab mujh pe hi ro gaye shayad
--------------------------------------
की अर्ज है
ऐ जिंदगी यू मुझसे दगा ना कर
मैं जिंदा रहु ये दुआ ना कर
कोई छूता है तुझे तो होती है जलन
ऐ हवा तू भी उसे छुआ ना कर
Ki arj hai
Ae zindagi yu mujhse daga na kar
Main jinda rahu ye dua na kar
Koi chhuta hai tujhe to hoti hai jalan
Ae hawa tu bhi usse chhuaa na kar
--------------------------------------
की अर्ज है
हंसने की वजह नहीं बहाना होता है
जो प्यार करता है उसे ये फ़र्ज़ निभाना होता है
प्यार करते तो 2 लोग हैं आपस में
उनको जुदा करने को सारा जमाना होता है।
Ki arj hai
Hansne ki wajah nhi bahana hota hai
Jo pyaar krta hai use ye farz nibhana hota hai
Pyaar krte to 2 log hain aapas main
Unko juda krne ko sara zamana hota hai.
--------------------------------------
की अर्ज है
हमें भूलना तुम्हारे लिए इतना भी आसान नहीं है
हम तुम्हारी मोहब्बत है कोई फालतू सामान नहीं है
Ki arj hai
hme bhoolna tumhare liye itna bhi aasan nhi hai
ham tumhari mohobbat hain koi faaltu saman nhi hai
--------------------------------------
अर्ज किया है
खुशी कम अरमान ज्यादा है
अब धरती पे कम दिलों में शमशान ज्यादा है
--------------------------------------
Arz kiya hai shayari irshad
अर्ज किया है
उसकी इस अदा पर भी मैंने खुद को फिर से उसपे फना कर दीया
मैने हाथ पकड़ कर चलने को कहा उसको और उसने मुझे मना कर दिया और पढ़ें....
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*जिन्दगी की हर सुबह, कुछ शर्ते लेकर आती हैं ।*
*और जिन्दगी की हर शाम, कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं ।।*
--------------------------------------
Arz Kiya Hai Shayari 2 Line
_*अर्ज़ किया है :-*_
*मेरा दूसरों को देखना उसे रास नही आता ।*
*वो साथ तो है लेकिन पास नहीं आता ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम ।*
*Inernet ज़रूरी है सनम ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*मैं गंगा में पैदा होकर यमुना में खेला हूं ।*
*तू कटरा, चौक की दीपावली सी,*
*और मैं संगम का माघ मेला हूं ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*समझने वाला कोई नही,*
*समझाने वाले लाखों में ।*
*दिल से साथ कोई नही,*
*लालच है सब की आँखों मे ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai shayari in english
_*अर्ज़ किया है :-*_
*गलती मेरी है मुझे इश्क़ जताना नही आता ।*
*उसने पुछा लाखों दफ़ा मुझें बताना नहीं आता ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*उसने खुद को राधा और,*
*मुझे कान्हा बना रखा है ।*
*और हमसे दूर जाने के लिए उसने,*
* हिन्दू-मुस्लिम का बहाना बना रखा है ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai Love Shayari in Hindi
_*अर्ज़ किया है :-*_
*कुछ इस कदर तुझसे मिलेंगे हम ।*
*आना चाहो करीब तो फासले रखेंगे हम ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*नए नम्बर से जब भी Call आता है ।*
*सबसे पहले तेरा ही ख़्याल आता है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*मैं ख़ाली क़िताब सा हुँ,*
*तुम भर सकती हो क्या ।*
*मैं मुहब्बत में मर सकता हु,*
*तुम ऐसी मुहब्बत कर सकती हो क्या ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai Funny Shayari
_*अर्ज़ किया है :-*_
*तुम झुठे हो अब सच्चे नही लगते ।*
*पहले लगते थे अब अच्छे नही लगते ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*टूटे हुऐ दिल की दवाई होनी चाहिए,*
*मेरे घर की अब सफाई होनी चाहिए ।*
*अब तो उनको पाने का मसला है,*
*अदालतें लगी है शहर में,*
*अब तो मेरे हक़ में सुनवाई होनी चाहिये ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*हम देश के लिये जरूरी है,
*चलो ये जोश सब में भरते है ।
*इश्क़ मुहब्बत बहुत हुआ,
*कुछ देश के ख़ातिर करते है ।।*
--------------------------------------
अर्ज किया है शेर
_*अर्ज़ किया है :-*_
*बन्शी सब सुर त्यागें है,*
*एक ही सुर में बाजे है ।*
*हॉल न पुछो रजत का,
*सब कुछ राधे-राधे है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*यहाँ मज़बूत-से-मज़बूत दिल टूट जाता है ।*
*कई झुठे दिल इकट्ठा हो तो,*
*मज़बूत-से-मज़बूत दिल टूट जाता है ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai Pyar
_*अर्ज़ किया है :-*_
*कैसे कहुँ की तु मेरे लीये अनमोल है ।*
*आप तो मेरे बुख़ार का Paracetamol है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*ए लड़की क्या तुझें ज़रा भी शर्म आती है ।*
*घड़ी मुझें Gift कर के,*
*वक़्त कोसी और के साथ बिताती है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*क्या मेरे बिना जिंदगी गुजार लोगे तुम ।*
*मैं इश्क़ हु कोई बुख़ार नही,*
*जो दवा से उतार लोगें तुम ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai in Hindi
_*अर्ज़ किया है :-*_
*पढ़ाई लिखाई छोड़के बेटा लोग खेल रहे PubG * *जब नौकरी नहीं मिलेगी तो बेटा बेचोगे सब्जी ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*रिश्तो में थोड़ी गरमाहट और लाएंगे ।*
*हमारे शहर आना तुम्हें चाय पिलाएंगे ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*न ख़ुशी ख़रीद पाता हुँ,*
*न ग़म बेंच पाता हुँ ।*
*फ़िर भी नजाने क्यों हर रोज कमाने जाता हूँ ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*मेहनत कर मेरे दोस्त,*
*एक दिन तु,*
*इन गालियों का शोर तालियों में बदल देगा ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai Shayari In Urdu
_*अर्ज़ किया है :-*_
*ना मेरा दिल बुरा था,*
*ना उसमें कोई बुराई थी सब,*
*नसीब का खेल है,*
*बस किस्मत में ही जुदाई थी ।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*आँखों से दूर मगर दिल के पास रेहती हो,*
*मुझे बस इतना बता दो क्या तुम भी मेरे बिन*
*उदास रेहती हो ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*अरे जनाब यहां,*
*कोई किसी का खास नहीं होता ।*
*लोग तभी बात करते है,*
*जब टाइमपास नहीं होता ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*क्या कहा आना है ।*
*माफ़ कीजियेगा मोहतरमा,*
*अब मुझे अपना Future बनाना है ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai Shayari on beauty
_*अर्ज़ किया है :-*_
*कितना भी समेट लो,*
*फिसलता जरूर है ।*
*ये वक़्त है जनाब,*
*बदलता जरूर है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*अरे जनाब कोई किसी का ख़ास नहीं होता ।*
*लोग तभी याद करते है जब Time Pass नहीं होता ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे है ।*
*वैसे वैसे कुछ लोग मेरे दिल से उतरते जा रहे है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*इस मुहब्बत कि बारिश में,*
*अब भिगोना नहीं है ।*
*हां इश्क़ है तुमसे,*
*मगर अब कहना नहीं है ।।*
--------------------------------------
Arz kiya hai Shayari On Friendship
_*अर्ज़ किया है :-*_
*हम चेहरे से नहीं दिल से साफ है ।*
*इसीलिए बहुत कम लोगों के लिए ख़ास है ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम ।*
*जो हमारे हो ही नहीं सकते उन्ही पे मर रहे है हम ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*तुझे क्या लगा तेरे जाने से मुझे गम होगा ।*
*नहीं मेरे यार,*
*बस एक Contact कम होगा ।।*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
*जो पसंद थी मेरी तुममें लगता है,*
*वो कहीं खो गई ।*
*तुझे यूं मौसम सा बदलता देख,
*मुझे अपने पसंद से नफरत हो गई ।।
--------------------------------------
Arz kiya hai shayari reply
_*अर्ज़ किया है :-*_
*भाई अब No EX*
*No Next*
*ख़ुद से ही प्यार करो,*
*Single Is The Best*
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
दिल हर किसी से लगाया नहीं जाता,
दर्द दिल का हर किसीको बताया नहीं जाता ।
चाहे लाख बेवफा हो प्यार किसी का,
पर जिदंगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता ।।
--------------------------------------
_*अर्ज़ किया है :-*_
बर्बाद कर के जी रही हो आराम से ।
बदनाम हुआ रानी बस तुम्हारे नाम से ।।
--------------------------------------
अर्ज़ किया है :-*_
*क्या बताऊँ तुझपर कितना भरोसा जताया था ।*
*सादी करूँगा तुझसे एैसा माँ को बताया था ।।*
--------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box