जबरदस्त बेवफाई शायरी | jabardast bewafai shayari

0

जबरदस्त बेवफाई शायरी | jabardast bewafai shayari 

जबरदस्त बेवफाई शायरी | jabardast bewafai shayari

“हम दोनों कहानी बनके एक ही किताब में रहेंगे,

पर हम दोनों के बीच अब कई पन्नों का फ़ासला होगा!

--------------------------------------

बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी

कभी कभी तेरा बेवज़ह मुस्कुराना अच्छा लगता है...

मुझ पर आँखों ही आँखों से तेरा हक़ जताना अच्छा लगता है... और पढ़े....

--------------------------------------

ये कलम ये स्याही बस नाम तेरा ही जानती है, 

रहे तुझसे कितना भी दूर सिर्फ तुझे ही पहचानती है।

--------------------------------------

अपनों की बेवफाई शायरी

इश्क़ में तहज़ीब के हैं और ही कुछ फलसफ़े, 

तुम से हो कर खफ़ा, हम ख़ुद से खफ़ा रहने लगे !!

--------------------------------------

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे...

हम नजरों में बसाकर इंतजार करेंगे तुम्हारा

--------------------------------------

जब उसने मुझसे पूछा क्या मेरे बग़ैर रह लोगे, 

मेरी तो साँसे ही रूक गयी और उन्हें लगा मैं सोच रही हूँ !!

--------------------------------------

लोग इंतजार में थे मुझे टूटा हुआ देखने को

एक मैं थी जो सहते सहते पत्थर की हो गई ।।

--------------------------------------

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

चौंक जाती हूँ ., सुनकर खुद का ही नाम....!! 

तेरी तरह अब मुझे., कोई पुकारता ही नहीं....!!

--------------------------------------

तुम्हारी मोहब्बत मेरे मुंह पर..!!

ज़िल्लत का ज़ोरदार तमांचा साबित हुई..!!

--------------------------------------

"उसके साथ रहूँ या फिर उससे ___किनारा कर लूँ"

"ज़रा _ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ"

--------------------------------------

कायनात की सबसे मंहगी चीज़ एहसास है..!!

जो दुनियां के हर शख़्स के पास नहीं होती..!!

--------------------------------------

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

एक ही ख़्वाहिश,, एक ही हसरत है...

जो रहता है सुबह शाम ख़यालों में वो बाहों में रहे...

--------------------------------------

दुनिया जले...आसमान जले...
धरती तारे सागर साहिल सब जलें...

तुम जलो आगोश में मेरी उम्र भर..
बस इसी इंतेज़ार में अब मेरी साँसे चले....!!!

--------------------------------------

जबरदस्त बेवफाई शायरी फोटो

एक अदद इश्क़ जरूरी है...शायराना मिज़ाज के लिए,

जलेंगे दिल-ए-यार तभी तो....दिलजलों की महफ़िल होगी!!

--------------------------------------

हज़ारों बार तेरा ख़त पढ़ा है 

कि इन लफ़्ज़ों के पीछे क्या लिखा है..

--------------------------------------

शादी बेवफा शायरी

सिर्फ़ एक बार मेरे दिल में तुम उतरो तो सही......

यक़ीन मानो कोई और मकां अच्छा ना लगेगा.....

--------------------------------------

निकालने से कोई दिल से कब निकलता है

मैं कह सकी ना उसे उम्र भर खुदा हाफिज...

--------------------------------------

जबरदस्त बेवफाई शायरी डाउनलोड

अब मर भी जाए उसकी ख्वाहिश यही है, 

मगर वो जियेगा कैसे,जिसकी कुर्बत हमारा दिल है।।

--------------------------------------

वो जिनकी आँखों से चमकते थे वफ़ा के मोती,

यकीन मानो कसम ले लो वो आँखें बेवफा निकली !

--------------------------------------

जबरदस्त बेवफाई शायरी download

हमदर्द तो था वो किसी और का...

दर्द-ए-दवा समझतें रहें जिसें हम अपना..

--------------------------------------

नींद लेने का मुझे शौक़ नही लेकिन 

तेरे ख़्वाब ना देखू तो गुज़ारा नही होता....!!!!

--------------------------------------

बेवफा शायरी फोटो HD

ये मुद्दा है ही नहीं वो ऐसा है वैसा है कैसा है...!!

बात ये है ना कोई मेरे मुर्शीद जैसा था ना ही कोई उस जैसा है...!!!!

--------------------------------------

देखा हैं कितना कुछ हमने इस जहान में...!!

मगर तेरी आँखों जैसा कभी कुछ नहीं देखा...!!!!

--------------------------------------

हम तेरे है, ये राज तो तुम जान गए...!!

तुम किसके हो, ये दर्द हमें सोने नहीं देता...!!!

--------------------------------------

बेवफा शायरी डायलॉग

शिकायतों से भरे लोग हैं, 

रिश्तों से तो यक़ीनन ख़ाली ही होंगे.

--------------------------------------

मुर्शीद, जो हमसे नफरत करते हैं शौक से करें..

हम हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नहीं समझते..

--------------------------------------

बुझ जाएंगी सारी आवाजें यादें...... बस यादें रह जाएंगी"

तस्वीरें बचेंगी आँखों में और बातें सब बह जाएंगी"

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !