sad images in hindi | सेड इमेज इन हिंदी
तुझसे ही है "वजूद" मेरा
मुझे ज़िंदगी से प्यारे सिर्फ़ तुम लगते हो.!!
════════════❥❥════════════
मुद्दतों गुज़र गई हिसाब नहीं किया,
ना जाने अब किसके कितने रह गए हैं हम.
════════════❥❥════════════
Very sad Images of Love Girl
उतने अच्छे लोग नहीं होते,
जितने अच्छे स्टेटस डालते हैं...
════════════❥❥════════════
मुद्दतों बाद ये दस्तक कैसी,
ज़रूर कोई मतलबी होगा...
════════════❥❥════════════
दो लाइन ही तो लिखती हूं
असर कहां करती होंगी तुम पर
════════════❥❥════════════
तुझे जो मालूम होते वफ़ा के रस्म ओ रिवाज़ सारे
मुहब्बतों में हमारा किस्सा मिसाल होता कमाल होता
════════════❥❥════════════
Very Sad dp Hindi
बहुत पहले सुना था कि मोहब्बत उजाड़ देती है,
अब आईना देखती हूँ, तो ज़िंदा मिसाल मिलती है..
════════════❥❥════════════
कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया
════════════❥❥════════════
इश्क में तुम्हारे ये कैसा सुरूर हैं मेहरबां ..
संवर कर भी रहते हैं .. बिखरे बिखरे से हम ..💞
════════════❥❥════════════
न ख़्वाब ही से जगाया न इंतिज़ार किया
हम इस दफ़अ भी चले आए चूम कर उस को
════════════❥❥════════════
Sad feeling Images in Hindi English
तेरी मस्ती मे हम खुद को गवा बैठे ।
तू आयेगा इस आस मे हम अब नाचते फिरते है ।।
════════════❥❥════════════
जहां भी जाऊँ नजर में हूँ जमाने की...
ये कैसा मैंने खुद को तमाशा बना लिया...
════════════❥❥════════════
Very Sad Images of love English
सब कुछ जल कर खाक हो गया ।
सिवाय सुलगते दिल के आलावा ।। 🖤🖤
════════════❥❥════════════
कुछ दिनों से ज़िंदगी मुझे पहचानती नहीं.
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं
════════════❥❥════════════
Very sad Photo love
"ब जाहिर ख़ुश तो सब नज़र आते हैं..!
लेकिन दिलों के हाल अल्लाह जानता है..!
════════════❥❥════════════
आना देखने तुम्हारे बाद क्या रह गया है..!
मिज़ाज रद्दी और वजूद ख़ाक रह गया है..!!
════════════❥❥════════════
So Sad Shayari DP
खामोश हैं, ऐसा नहीं लफ्ज़ बुनते नहीं हैं..!
कोशिश उनसे कहने की है जो सुनते नहीं हैं..!!
════════════❥❥════════════
परिन्दों की फ़ितरत से आए थे वो मेरे दिल में
ज़रा पंख निकल आए तो आशियाना छोड दिया..
════════════❥❥════════════
Sad feeling Images in Hindi
सहारा बहुत बुरी चीज़ है.¶
वो आज तक मेरे एहसास की बैसाखी हैं..¶¶
════════════❥❥════════════
हद से ज्यादा... हमें सताओ मत...
आह कतरे की... समंदर भी डुबो देती है...!!
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life
चाय इश्क़ है .. इसमें कोई शक नहीं, मगर
तुम्हारे बेग़ैर इसके ज़ायक़े में, ज़ायक़ा ही नहीं.!
════════════❥❥════════════
मत पूछा करो रात भर जागने की वज़ाहतें,
मोहब्बत में कुछ सवालों के जवाब नहीं होते..
════════════❥❥════════════
Very Sad Images of love English
इश्क़ पास तो आया,
मगर रास न आया.. Read also... Dard-shayri
════════════❥❥════════════
अभी तो इश्क़ में होना कमाल बाक़ी है,
कि हिज्र काट लिया, विसाल बाक़ी है.
════════════❥❥════════════
Very Sad Shayari Image
अपना समझ के वार कर अपना ना कह मुझे l
अपनो के दिए जख्म दिल को ना गवार है ll
════════════❥❥════════════
अर्श वाले(ख़ुदा) मेरी इज़्ज़त को सलामत रखना,,,
फर्श के सारे ख़ुदाओं से उलझ बैठी हूँ,,,
════════════❥❥════════════
Life Sad Shayari Dp
इंतज़ार क्या होता है ये न समझाओ जनाब....
उसकी एक आवाज़ की खातिर मैंने नंबर नही बदला !!
════════════❥❥════════════
हमे क्या पता ज़िंदगी इतनी अनमोल है,,,,
कफ़न ओढ़कर देखा तो नफरत करने वाले भी रो रहे थे...
════════════❥❥════════════
इन आँखों में भी थी किसी राँझे कि तमन्ना
ये सुलझी हुई लड़की भी कभी हीर रही है
════════════❥❥════════════
Feeling sad images
मैं आईना हूँ मेरी अपनी जवाब -दारी है
जिसे कबूल न हो सामने से हट जाए
════════════❥❥════════════
बिछड़ गया है तो अब उसका साथ क्या माँगू
ज़रा सी उम्र है अब ग़म से निजात क्या माँगू
════════════❥❥════════════
लफ्ज़ सारे उठाकर ले जाओ
मेरी आंखें कलाम करती हैं..
════════════❥❥════════════
Very sad dp
आप दिल से किसी का भला चाहो और
वही आप का मजाक उड़ायें तो तकलीफ होती है।
════════════❥❥════════════
जो खुशी खुद लिखने में है,
वो कापी राइट में नहीं!!
════════════❥❥════════════
मेरी शायरी मेरे तजुरबो का इज़हार है और कुछ भी नहीं,
सोचती हूँ की कोई तो संभल जाएगा मुझे पढने के बाद,
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box