sad sad shayari | सेड सेड शायरी

0

sad sad shayari | सेड सेड शायरी 

sad sad shayari | सेड सेड शायरी

अब मोहब्बत में हिसाब_किताब क्या करें 

वो याद आता है ,और बेहिसाब आता है

════════════════════════

लड़के लड़कियों को धोखा नहीं देते

वो तो बस कन्फ्यूज़ रहते हैं कि

इससे साथ जाऊं कि उसके साथ।।

════════════════════════

क्लास में जब अगले बच्चे को मार पड़ती थी तो हम सोचते थे अब हमारी बारी है!

समझ नहीं आता जनाज़ा देख कर हम ये क्यों नहीं सोचते ???

════════════════════════

आ जाओगे हालात के जद में जो किसी दिन,

हो जायेगा मालूम__खुदा है कि नही है!!

════════════════════════

न जाने कितनो की चाहत का खून पिएगा। 

ये जात पात का झगड़ा और ऊंच-नीच का फर्क।

════════════════════════

कोई झूठा तो अब मिलता ही नहीं..

सारे सच्चे हैं ये क्या तमाशा है..

════════════════════════

ये इश्क़ का रोग जाता ही नहीं खु़दा की कसम..!!

गले में डाल कर देखे हैं हज़ारों तावीज़ ..

════════════════════════

एक ही जान है मगर निकले भी तो अब।

जब भी निकले तेरी ही पनाह में निकले।

════════════════════════

क्यूँ हिज़्र के शिकवे करता है ,क्यूँ दर्द के रोने रोता है ,,

इश्क़ किया है तो बर्दाश्त कर ऐ  दिल ,इस में यही सब होता है ।।

════════════════════════

..ख़ुद को तरतीब दे रही हूं...

...मेरे अंदर बिखर गया है कोई...

════════════════════════

sad sad shayari | सेड सेड शायरी

तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,

ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से।

════════════════════════

Sad Quotes

न पूछ कैसे गुज़रती है ज़िंदगी ऐ दोस्त

बड़ी तवील कहानी है फिर कभी ऐ दोस्त... 

════════════════════════

अजनबी शहर मे किसी ने पीछे से पत्थर फेंका है,

जख्म कह रहा है जरुर इस शहर मे कोई अपना मौजूद है।❜

════════════════════════

Line Sad Shayari

किस कदर मासूम था लहजा उनका

 धीरे से "जान" कह के बेजान कर दिया 

════════════════════════

Fadu Sad Shayari in Hindi

तुम आओ या ना आयो मेरी जिंदगी में ये तुम्हारी मर्जी 

मेरी मोहब्बत तुमसे है और तुमसे ही रहेगी ....!! ❤️❤️

════════════════════════

पसंद उसे कीजिये, जो आपमें परिवर्तन लाए

वरना प्रभावित तो जादूगर भी कर लेते हैं

════════════════════════

Sad Shayari copy paste

दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये

जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये...

════════════════════════

आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी .

मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया 

════════════════════════

Sad Shayari For Girls

कैद कर दिया सांपो को यह कह कर सपेरो ने........

अब इन्सान को डसने के लिए इन्सान ही काफी है........

════════════════════════

कुछ किस्से तेरी महफ़िल के कुछ उससे जुडी मेरी कहानी है....

कुछ ज़ाहिर है इन आँखों से कुछ कलम की ज़ुबानी है. 💙

════════════════════════

Sad Shayari 2022

लैला के शहर मैं कहां मजनू की खैर थी,

हर दम पुकारा करते थे पत्थर लहू लहू ...

════════════════════════

जिंदगी उसके साथ बिताओ, जिसके साथ,

बेखौफ होकर, एक छोटे बच्चे की तरह हंस सको।

════════════════════════

Sad Shayari For Boys

तूम क़ाफिले ... बहारो के कुछ देर रोक लो

आते है हम भी पांव से कांटे निकाल के...

════════════════════════

लौट आना जब बुड्ढे हो जाओ, 

अभी जवान हो गरूर तो लाज़िम है...🖤

════════════════════════

ज़िन्दगी सैड शायरी

वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जायेगी

कहाँ ना अच्छे लगते हो तो बस अच्छे लगते हो...😔

════════════════════════

"राजी रहा करो खुदा की रजा में,

तुमसे भी मजबूर इन्सान है इस जहाँ में...😔😔

════════════════════════

Sad Shayari

कोई ढूंढ लाओ चाय की वैक्सीन 

मरीज़ इसके भी बहुत है ज़माने में

════════════════════════

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं 

कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो

════════════════════════

किस्मत से अपनी सबको , शिकायत क्यों है...!

जो नहीं मिल सकता उसी से , मोहब्बत क्यों है...!

════════════════════════

sad shayari😭 life 2 line

कितने खड़े है राहों पे फिर भी 

दिल को उसी की चाहत क्यों है...!!

════════════════════════

प्यार को आदत बन जाना चाहिए !

पर आदत बन जाने के बाद 

प्यार कम नही होना चाहिए 

════════════════════════

sad shayari😭 life

ना जाने  किसकी बद्दुआ काम आई :::::::::

आखिर वो शख़्स बिछड़ गया मुझसे ...😥😥

════════════════════════

हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,

मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!

कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,

पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!

════════════════════════

Judai Shayari

जब हम नज़र ना आएं तो मत घबराना तुम,

कुछ दिन आसूं बहाकर किसी और के हो जाना तुम...💔

════════════════════════

बहुत सैड शायरी

सब कुछ बदल सा गया है कोई दिल से उतर सा गया है

बहुत तकलीफ़ होती है जब अपने ही रुलाते है

पर शायद वो सारा पल भी थम सा गया है

════════════════════════

Very Sad 2 Line Shayari

इस बार तेरे पाँव तक आ गया हुँ में__

कोई और सितम कर, मगर छोड़ के ना जा...😘

════════════════════════

दिल तो रोज़ कहता है कि मुझे कोई सहारा चाहिए,..

फिर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दुबारा चाहिए,...!!

════════════════════════

Hard Sad Shayari

ना रात कटती है ना जिंदगी,

एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया😔😔

════════════════════════

वो जो कहते थे ताउम्र रहेंगे तुम्हारे दिल मे

आज राहों मे मिले तो नजरअंदाज कर गए 😢

════════════════════════

Sad Shayari in Hindi

तुम्हारे होते हुए उदास हूं मैं

तुम्हें शर्म नहीं आती...😒😒

════════════════════════

सैड शायरी 2022

सारी रात न सोये हम, रातो को उठ के कितना रोये हम,

बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा,

इतना प्यार करके भी क्यों न किसी के हुए हम

════════════════════════

New Sad Shayari

मुस्कराना कौन सा मुश्किल काम है,

बस तुम्हें सोचना ही तो है...😊

════════════════════════

कितने गुरूर से रहते होंगे कितने इतराते होंगे..!!

जाने कैसे वो लोग होंगे जो तुमसे हर रोज़ मिलते होंगे..!❣️

════════════════════════

Love Sad Shayari

तुम तो जिओ सिम जैसे निकली 

लत लगाके अब भाव खाने लगी...💔

════════════════════════

मिट जाएगा दर्द और भर जाएगें जख्म भी 

तू ज़माने से जिक्र ना करना  

ठीक हूँ मैं तू मेरे दर्द की फ़िक्र ना करना


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !