pyar bhari shayari in hindi | प्यार भरी शायरी इन हिंदी
इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ ?
हम बरबाद तो पूरे हुए
════════════❥❥════════════
ये हमेशा हस्ते मुस्कुराते लोग ,
इन्हे जोर से गले लगाओ तो रो देते हैं ।
════════════❥❥════════════
Pyar Bhari Shayari
जिनकी बातो से सुकून मिलता हैं ,
उनकी की खामोशी मार देती हैं । जी 🌿
════════════❥❥════════════
दिल उदास हो तो
दुनियां की रोनके जेहर लगती है
════════════❥❥════════════
मेरा प्यार शायरी
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना ।
वक्त अच्छा हो तो मदद करना ।
════════════❥❥════════════
लोग गलत इन्सान से धोका खाकर ।
अच्छे इन्सान से बदला लेते हैं ।
════════════❥❥════════════
Pyar Shayari
तेरे बाद मैंने बाल नहीं सवारे कभी
मेरे बाद तू काजल लगाए फिरती है
════════════❥❥════════════
मै तेरी तस्वीर देखता हूं तो देर तलक सोचता हूं ये
जिसपे पे अब थूक रहा हूं उसे चूमता था कभी #थू
════════════❥❥════════════
शाम की प्यार भरी शायरी
"बारिश तो और बढ़ गयी है लगता आज थमेगी नहीं"
"बरस जाएगी तो अपने आप थम जाएगी"
════════════❥❥════════════
मर्द पढ़ा तो ब्याह लाया अनपढ़ को भी,,
औरत पढ़ी तो सैकड़ों पुरुषों को नापसंद किया ,,
कड़वा सच हैं.. Read more....
════════════❥❥════════════
Romantic Pyar Bhari Shayari
“तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,
कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना करूँ ।”
════════════❥❥════════════
लाख बुरे हों अपने लोग फिर भी याद रखो।
मुसीबतों में यही काम आया करते हैं।
════════════❥❥════════════
*मांग का सिंदूर रिश्ते की गवाही दे सकता है... मोहब्बत की नहीं..!❣️*
════════════❥❥════════════
Romantic Pyar Bhari Shayari in Hindi
मैं बेपनाह इश्क़ लेकर पहुंचा उसे मांगने
मगर वहाँ तो तनख्वाह पूछी जा रही थी
════════════❥❥════════════
ये शायरी भी दिल बहलाने का एक तरीका है साहब
जिसे हम पा नही सकते उसे अल्फाजों में जी लेते है
════════════❥❥════════════
छोटी शायरी प्यार की
हाल तक न पूछा उसने,
जिसकी मोहब्बत के हम सदके दिया करते थे।
════════════❥❥════════════
तवायफ की मजबुरियां बिकती हैं,
घुंघरू से धुन नहीं दर्द बजता हैं...
════════════❥❥════════════
Pyar Bhari Shayari in Hindi
दब के मर जाओगे जवाबों में
पूछना मत कि.. ज़िन्दगी क्या है...
════════════❥❥════════════
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख
बीता हुआ सुख ही देता है !!
════════════❥❥════════════
नया प्यार शायरी
मै फुटपाथ का वासी हूँ, तुम कन्या खानदानी हो
मैं वेज पुलाव सा लगता हूँ, तुम कौवा बिरयानी हो..!!😂
════════════❥❥════════════
मै सीधी सादी लड़की हूँ,
तुम बातो को घुमाते हो...
मैं बता देती हूँ पूरा सच तुमको,
तुम आधा सच बतलाते हो..!!😂❤️
════════════❥❥════════════
प्यार भरी शायरी स्टेटस
मैंने माना की मोहब्बत बुरी नही है,
मगर मा बाप से ज़्यादा जरूरी भी नही है।
════════════❥❥════════════
सब खराब आदतें छोड़ने लगा हूं...!!
इत्तेफाक से उनमें तेरा भी शुमार होता है...!!
════════════❥❥════════════
प्यार भरी शायरी स्टेटस
जब किसी को आपकी जरूरत ख़तम हो जाती है*
*तो उनका बोलने का तरीका भी बदल जाता है।*
════════════❥❥════════════
"हम फकीरों से क्या पूछते हो _दास्तां मोहब्बत की"
"हम तो __बेवफाओं को भी जीने की दुआ देते हैं"
════════════❥❥════════════
खतरनाक प्यार भरी शायरी
मुफ़्लिस की आधी बात ज़बां पर ही रह गई...
साहब ने जल्दी से कार का शीशा चढ़ा लिया..
════════════❥❥════════════
आजकल बेरोजगार बैठे हैं,
कहो तो तुमसे मोहब्बत कर लें,,
════════════❥❥════════════
प्यार भरी शायरी चार लाइन
मैंने अपनी जवानी का खूबसूरत हिस्सा
खुदको बरबाद करने में गुज़ार दिया
════════════❥❥════════════
मोहब्बत ओर भी बढ़ जाती है ज़ुदा होने से,
तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख़्याल रखना....
════════════❥❥════════════
सबसे प्यार भरी शायरी
इतने दर्द झेले है की अगर बयां कर दिया तो
सारे शायरों की शायरी फिकी पड़ जायेगी।🙏
════════════❥❥════════════
खोना मत किसी के बहकावे में आकर ।
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं सीने से लगाने वाले
════════════❥❥════════════
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
कभी लफ़्ज़ों में तलाश ना करना वुजूद मेरा
मैं इतना लिख नहीँ पाता जितना महसूस करता हूँ
════════════❥❥════════════
अर्ज़ किया है....
तुम में हिम्मत है तो दुनिया से बग़ावत कर दो...
वरना माँ बाप जहाँ कहते हैं शादी कर लो ❤️
════════════❥❥════════════
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
इन हाथों ने बहुत सी शायरियां लिखीं है,
पर आज भी कांप उठते है मोहब्बत के नाम से
════════════❥❥════════════
छोड़ना चाहो तो कमियां बहुत है मुझमें
निभाना चाहो तो खूबियां भी कम नहीं है।
════════════❥❥════════════
गजब प्यार भरी शायरी
मुझे समझाया जाता है सिर्फ
लेकिन समझा नहीं जाता
════════════❥❥════════════
खामोश रह कर अदाओं से मदहोश करती हो.
तुम्हारी आँखें यह कहती है तुम मुझपर मरती हो..
════════════❥❥════════════
Romantic Pyar Bhari Shayari
एक न एक रोज मुझे किसी का होना है
तुम मोहोब्बत से देखो तो तुम्हारा हो जाऊं
════════════❥❥════════════
शायद गुजर चुका है वो एक हसीन दौर
सुना है अब बेटे बाप से सलाह लेते नहीं
════════════❥❥════════════
मेरा प्यार शायरी
मोहब्बत खुबसूरत होगी किसी और दुनिया में
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते है...
════════════❥❥════════════
ये शायरियाँ भी बड़ी,,,वफादार होती है यारों,,,,
उसी के हाथ सजती है,,जिसके दर्द बोलते हों,,,,
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box