top love shayari | टॉप लव शायरी
बस जहां तक राह चले हमसफर बने रहना !!!!
--------------------------------------
यह आरज़ू थी कि उनकी गोद में सोएं एक दिन..!
तमाम उम्र यही आरज़ू तकिए पर सुलाती रही।।
--------------------------------------
Love Shayari
ना तो अनपढ़ रहे ना ही काबिल हुए हम
खमखा ए इश्क तेरे स्कूल में दाख़िल हुए हम..
--------------------------------------
सुनो ना जनाब...!!
छुपी होती है हर लफ्ज़ में मेरी दिल की बात जनाब...!!!
लोग शायरी समझ कर वाह वाह कर देते है जनाब...!!!
--------------------------------------
100+ BEST दर्द भरी शायरी हिंदी
ये जो आज अजनबी की तरह ख़बर पुछते है
ये वही लोग हैं जो कभी हर पल की ख़बर रखते थे।
--------------------------------------
और फिर इश्क ऐसे सर चढ़ गया
की खुशियों से हमारी दुश्मनी हो गई।
--------------------------------------
True Love Shayari In Hindi
सुनो ना जनाब...!!
हरे पेड़ो से तो हर कोई हाल चाल पूछता है जनाब...!!!
ज़रा सूख कर तो देखो कौन-कौन नजदीक आता है जनाब...!!!
--------------------------------------
बातें करती रहती है रात भर तुम्हारी
ये तन्हाईयां मुझे सोने कहां देती है।
--------------------------------------
Romantic Shayari
तेरे कदमों में हर खुशी होगी मगर
तेरी आंखो मै सदा मेरी कमी रहेगी।
--------------------------------------
*गर यकीन न हो.. तो बिछड़ कर देख लो . ..*
*तुम मिलोगे सबसे, मगर हमारी ही तलाश में ...*
--------------------------------------
top love shayari
अक्सर आ जाती है एक लट उनके रुख़सारों पर ए अर्श
ऐ ख़ुदा हमारी इन उंगलियों को अब हवा कर दे
--------------------------------------
Aaj dekha hei tumhe
Badi mudatto k baad
Aaj fir se mere aankho
Se barsat huwi hei
--------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
देखते तो हैं रोज़ तुम्हारे शहर से लौटती हुई रेल।
हर एक खिड़की पे तुम्हें ये आँखें तलाश करतीं हैं।
--------------------------------------
Hum bhi kya ishq mai zindagi guzaar gye
Dil ki baazi bewafa se dil laga kr haar gye
--------------------------------------
टॉप शायरी
तेरी यादों को इस क़दर सँवार रखा है...
हमसे मिलो तो बताएँ कैसे तुम्हें अपनीं सांसों में उतार रखा है...!!
--------------------------------------
शहर ए मुनाफिकत में हवा वफ़ा का नहीं चलता
हम इश्क़ तो करते है लेकिन आवारा नहीं फिरता
--------------------------------------
न्यू लव स्टोरी शायरी
Manzil hei door kuch faisla to ho kaha jana chahaiye
Ho agr sath nibhane wala to sath mai to har raah guzr jana chahiye
--------------------------------------
ajeeb shama hu jalti rehti hun
Jalne ki chah mei hawao se ldti rehti hu
Jala kar parwano ko khaak karti hun
Aor khud jal jal kr pighal jati hun
--------------------------------------
love shayari, sad
उस दिन और भी ज्यादा बढ़ गई मोहब्बत मेरी..
जब पता चला उसकी छोटी बहन मेरे नाम से उसे चिढ़ाती है..!😍😂😍
--------------------------------------
तुझे देखकर मैं....
यूँ खुश हो जाती हूँ...
किसी बच्चे को खोई हुई...
उसकी गेंद मिल गई हो जैसे.!!🥰🥰
--------------------------------------
shayari, life
*बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क के समन्दर में....*
*अब तेरी मर्जी हाथ थाम या डुबो दे....!*❤️
--------------------------------------
Mai mulzim tere ishq ka tum zamanat ho meri
Mai laparwah sa ek ladka Or bas tum amanat ho meri 🥀✨😍❤
--------------------------------------
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
कैसे ये कहें कि खुदा तुम्हीं
और तुम्हीं हो मेरी बिट्टू
हम तुमको पाने की खातिर
हर दरगाह इबादत करते हैं।।
--------------------------------------
अहमियत दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे
कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे ..
--------------------------------------
प्यार लव शायरी
तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया हमें,
बड़ा गुमान था हमे की हम बिकते नहीं हैं...
--------------------------------------
कुछ यूं वो बिता हुआ वक्त, दिन याद आता है
ये बादल जब बारिश की इतनी बूंदे लाता है ।
गली के बच्चों के साथ मेरा बचपन भी नहाता है
--------------------------------------
गजब लव शायरी
जहा तक मुमकिन था कहानी सुनाई गई,
अब गला भर आया तो कलम उठाई गई..
--------------------------------------
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं होते
कुछ रिश्ते एहसास होते हैं, उनके नाम नहीं होते..
--------------------------------------
अजनबी हूं मैं ,,
जाने पहचाने लोगों के बीच ...
--------------------------------------
शायरी हिंदी में
जो मेरे लफ्ज़ों में जिंदा है,
मुझे उसकी खामोशियां मार रही हैं..
--------------------------------------
भीड़ में ख़ुद को खोने का डर
आज भी कायम है
तुमने हाथ जो मेरा छोड़ा
हमने रास्ता ही बदल लिया..
--------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
एक जनाजा और एक बारात टकरा गए
उनको देखने वाले भी चकरा गए
ऊपर से आवाज आई ये कैसी विदाई है
महबूब की डोली देखने साजन कि अर्थी भी आई है
--------------------------------------
हर बार दिल से ये पैगाम आए
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2022
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम
--------------------------------------
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं
--------------------------------------
झूठे ख्वाबों ने इस क़दर ठगा है
सब पता चला ख्वाबों से निकल कर
कौन पराया है और कौन सगा है
--------------------------------------
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
जख्मों की गिनती नहीं हमदर्द भी भतेरे है
बुनियादी रिश्ते नही सब तेरे मेरे है
--------------------------------------
वाह! क्या बात करते हो मोहब्बत की
बेवफ़ा होकर ऐसा लगता है ,
ईमानदारी की बात करता है कोई चोर होकर
--------------------------------------
झूठी बातें हम करना नही जानते
लोग हमारी बाते आसानी से नहीं मानते
गुरूर है मुझे खुद पर हम लोगो की तरह
अपना असली चेहरा छुपाना नही जानते
--------------------------------------
सुर्ख गुलाब सी तुम हो
जिन्दगी के बहाव सी तुम हो
हर कोई पढ़ने को बेकरार
पढ़ने वाली किताब सी तुम हो
--------------------------------------
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे
--------------------------------------
चहेरे के हंसी से ग़म छुपाओ
यही राज है बस जीते जाओ
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box