tute dil ki shayari | टूटे दिल की शायरी

0

tute dil ki shayari | टूटे दिल की शायरी 

tute dil ki shayari | टूटे दिल की शायरी

कहते हैं कि हर चीज की एक इन्तहा होती है,

फिर क्यूँ ये मोहब्बत बेइंतेहा होती है…

════════════════════════

यूँ न किसी तरह कटी जब मेरी ज़िंदगी की रात

छेड़ के दास्तान-ए-ग़म दिल ने मुझे सुला दिया

════════════════════════

टूटा हुआ दिल स्टेटस

किस तरह जमा कीजिए अब अपने आप को

काग़ज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के

════════════════════════

दिल को ग़म रास है यूँ गुल को सबा हो जैसे

अब तो ये दर्द की सूरत ही दवा हो जैसे

════════════════════════

नियाज़ ओ नाज़ के झगड़े मिटाए जाते हैं

हम उन में और वो हम में समाए जाते हैं

════════════════════════

दिल टूट जाने वाली शायरी boy

रुह की सूली पर लटकी हुई है जिंदगी

सॉंसो का सिलसला है कि रस्सी गले में है .......!

════════════════════════

सुन के सारी दास्तान-ए-रंज-ओ-ग़म

कह दिया उस ने कि फिर हम क्या करें

════════════════════════

दोस्ती में दिल टूटने वाली शायरी

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,

ना हम है किसी के ना हमारा है कोई।

════════════════════════

सूखी आँखों में उतर आते हैं बादल बन कर ...!!

दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता .....!

════════════════════════

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

खुश्क होठों से हुआ करती हैं मीठी बातें.. 

प्यास बुझ जाये तो लहजे भी बदल जाते हैं..

════════════════════════

क्या ख्वाब होंगे उस गरीब के,,,

जिसकी साँसे भी गुब्बारे मे बन्द होकर बिकती है,,,,

════════════════════════

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line

सच कहते है मेरे पास दिमाग नही...

तभी तो हर रिश्ते को दिल से निभाती हूँ बेमतलब, बेवजह... Read also...

════════════════════════

लिखते जा रही हूँ, पर समझ नही आ रहा...

इश्क़ हुआ है नया नया, या खो दिया तुझे फिर से!!

════════════════════════

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

"हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल, 

ना जाने मेरे कौन से कर्ज की किश्त हो तुम..!"

════════════════════════

“तुम सिर्फ मेरे हो ऐसी ज़िद्द का हक हमें ना सही;

मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे!”

════════════════════════

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

तेरे चेहरे की दरारें तो मियां कुछ भी नहीं

ये प्यार का खेल पूरा इंसान निगल जाता हैं

════════════════════════

दिल टूट जाने वाली शायरी boy

ये रात आखिरी हुई तो क्या करोगे....

हम ही नहीं रहेंगे तो इस नाराजगी का क्या करोगे ....

════════════════════════

दिल टूटने वाली शायरी फोटो

उन का ग़म, उन का तसव्वुर ,उन की याद,

कट रही है ज़िंदगी आराम से !!"

════════════════════════

उम्मीद टूटने पर शायरी

एक दुनियाँ बेटियों के लिये होनी चाहिए..

जहाँ सिर्फ और सिर्फ नर्म दिल लोग हों...!!😔

════════════════════════

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

ब्याह औरतों से आँगन छीनता है, 

और पैसा मर्दो से गाँव !

════════════════════════

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

मैंने तेरी शामों पर रख दी है अपनी हर रात 

अब ढूँढना मुझे अपनी करवटों में हर रोज़ तुम...

════════════════════════

टूटे हुए दिल की बातें

दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे 

लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं..

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !