Dance shayari | डांस शायरी

Dance shayari | डांस शायरी 

Dance shayari | डांस शायरी

किसी से बेहतर 
नृत्य करने का प्रयास मत कीजिए, 
कीजिए तो बस नृत्य कीजिए। और पढ़ें...

-------------------------------------------

नृत्य के बगैर संगीत 
और संगीत के बगैर नृत्य 
कभी पूरे नहीं हो सकते। और पढ़ें...

-------------------------------------------

Dance quotes in Hindi

Dance shayari | डांस शायरी

आप चाहे कितने भी दुखी क्यों ना हो 
नृत्य करना आपको खुश कर देगा। और पढ़ें...

-------------------------------------------

Dance करने के लिए 
Dance आना ज़रूरी नहीं है 
बस Dance Floor पर आना ज़रूरी है। और पढ़ें...

-------------------------------------------

नृत्य एक पवित्र कला है 
इसे करने से पहले घबराने की 
आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है। और पढ़ें....

-------------------------------------------

नृत्य की तारीफ

Dance shayari | डांस शायरी

Dance करते वक़्त 
ना वक़्त देखिए ना जगह देखिए, 
ना संगीत देखिए ना वजह देखिए। और पढ़ें....

-------------------------------------------

आपको सबसे बेहतर नृत्य 
सीखने की आवश्यकता नहीं है 
आपको ज़रुरत है रोज़ 
खुद से बेहतर नृत्य सीखने की। और पढ़ें...

-------------------------------------------

डांस कोट्स इन हिंदी

Dance shayari | डांस शायरी

ज़िन्दगी एक संगीत है 
और इसे जीने का सबसे बेहतर तरीक़ा है 
इस संगीत पर Dance करना है। और पढ़ें...

-------------------------------------------

जो व्यक्ति नृत्य कर रहा है 
वह व्यक्ति जीवित है 
अन्यथा सभी निर्जीव है। और पढ़ें...

-------------------------------------------

ज़िन्दगी में कमियों को देख 
निराश होकर बैठे रहने से अच्छा है 
हम ज़िन्दगी की खूबियों को देख खुश हो कर नाचें। और पढ़ें....

-------------------------------------------

Dance shayari

Dance shayari | डांस शायरी

दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का
दिल भटक रहा बंजारों सा !

-------------------------------------------

नृत्य पर श्लोक

मुद्दत से एक ठुमका देखने की ललक थी
आज देखना नसीब हो गया
अब तक तो था दिल से अमीर
आज दिल का गरीब हो गया और पढ़ें....

-------------------------------------------

जिंदगी का हर पल हो उत्सव 
ऐसे कृत्य हो जाएं
कदम ऐसे पड़े धरती पर की 
जीवन नृत्य हो जाए और पढ़ें...

-------------------------------------------
 

नृत्य पर कविता

किसी के नाचने में हरख होता है
मजबूरी के नाच में एक दर्द होता है
बंदगी,गुमान,शराब के नशे में नाचते हैं लोग
नाचने नाचने के भाव में फ़र्क होता है और पढ़ें....

-------------------------------------------

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन और पढ़ें....

-------------------------------------------

Dance shayari in English

स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशम सी डौर,
जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,
ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,
उनके प्यार की खुशबू महक रही है चारों ओर और पढ़ें....

-------------------------------------------

खुशियों से तेरा आंगन छलकता रहे,
फूलों की वादियों से जीवन महकता रहे,
चांद सूरज है आसमान में जब तक,
तेरी जिंदगी का सितारा तब तक चमकता रहे और पढ़ें....

-------------------------------------------

Dance Shayari in Hindi

तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,
तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,
खुशनसीब थे हम या वह पल,
जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया और पढ़ें....

-------------------------------------------

नाचना रिंदगी भी होती है 
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है 
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है और पढ़ें...

-------------------------------------------

Quotes on dance

नृत्य तो कला वरदान है
पर समझता समाज इसको सिर्फ “नाच” है और पढ़ें....

------------------------------------------

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये,
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये,
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये,
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ