hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

0

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

आप इतने प्यारे है

हम जब भी देखते है आपको 

दिल कहता है ये हमारे है और पढ़ें.....

════════════════════════

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड sms

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

मैं उसकी खुशी में अपनी खुशी को देखता हूं

मैं जब भी देखता हूं खुद को आयने में सामने उसी को देखता हूं और पढ़ें....

════════════════════════

लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड १२०

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

मैं इसलिए भी उसके दीदार के लिए तड़पता हूं

क्योंकि मेरा दिल कहता है मुझसे

मैं उसे देखने के बाद ही धड़कता हूं और पढ़ें....

════════════════════════

बेहतरीन रोमांटिक शायरी

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

हम इसीलिए खुद को औरों से अलग समझते है

हम मोहब्बत में किसी और को देखना गलत समझते है और पढ़ें....

════════════════════════

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

किस्मत बोहोत फूटी है मेरी

एक ही जान है वो भी रूठी है मेरी और पढ़ें....

════════════════════════

बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी

hindi romantic shayari for bf | हिंदी रोमांटिक शायरी फॉर बीएफ

गहरे रंग से इश्क़ लाज़मी है,

चाहे वो काला काजल हो या कड़क चाय..! और पढ़ें....

════════════════════════

तुम लफ्ज़ बन कर समाये हो मुझमें,

अब कागजों पे उतरे हो स्याही बन कर...!! और पढ़ें....

════════════════════════

ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी

उसे हुनर मालूम था मुझे मना लेने का 

वो जानती थी मुझे खुले बाल पसंद हैं! और पढ़ें...

════════════════════════

इश्क़ में पागल होने तक मैं तुम्हारा हूँ!..

फिर लोंगो के साथ तुम भी मुझे पत्थर मार लेना..! और पढ़ें....

════════════════════════

हम अपना पुराना no नहीं बदलेंगे कभी।

इंतज़ार लबे दम तक तुम्हारी कॉल का है। और पढ़ें....

════════════════════════

मुझे मनाओ नहीं, मेरा मसला समझो

मैं ख़फा नहीं बस जमाने से परेशान हूँ! और पढ़ें....

════════════════════════

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो

अब न खुल पाएगा ये बन्द दरवाजा दिल का

तुमने आसान समझ रखा था आना जाना और पढ़ें....

════════════════════════

हम बड़े दिलकश और दिलचस्प लोग है,

हमारा नंबर लीजिये, हमसे बात कीजिये…!! और पढ़ें....

════════════════════════

कल रात नींद आई थी

ख्वाब आया था तुम आए थे.. और पढ़ें....

════════════════════════

मैंने भी दिल लगा के देख लिया

अब सर पे बाम लगा के सोना पड़ता हैं और पढ़ें....

════════════════════════

फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी

हम से मिलते थे तो मुहं भी ना धोते थे...

अब जो तुम रोज नहाते हो कहा जाते हो.. और पढ़ें....

════════════════════════

तुम फ़क़त जिस्म चाहते हो यार 

उसमें रूह भी होती है चाहने वालों और पढ़ें....

════════════════════════

ख़त कभी थे ही नहीं, कैसे जलाऊँ यादें?

फ़ोन महँगा है,,,जलाते हुए डर लगता है! और पढ़ें....

════════════════════════

तेरी तस्वीर खो गयी मुझ से 

हाय वो गैलरी की रौनक थी और पढ़ें....

════════════════════════

ट्रू लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

बदल कर रख ही देता है चेहरे का रंग जनाब 

ये इश्क भी किसी सर्जरी से कम नहीं है और पढ़ें....

════════════════════════

ज़मीं ख़ाली नहीं किसी के दिल में,

मकाँ मोहब्बत का बनाऊं किस जगह।। और पढ़ें...

════════════════════════

दिल में तुम्हारी यादें,
बंद जुबां पर तुम्हारा ही जिक्र है
बेहद कशमकश में है दिल,  
ये इश्क है या फिक्र है। और पढ़ें....

════════════════════════

तेरी चाहत में क्यूँ हद से गुजर रहे है हम

इतना तो जीये भी नहीं जितना तुम पर मर रहे है हम….! और पढ़ें.....

════════════════════════

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line

तुम खास ही नहीं, हर सांस में हो,

बेकरार दिल यूही नहीं, तुम हर एहसास में हो..! और पढ़ें....

════════════════════════

मिलोगे ये पता नहीं, मगर हर तलाश में हो,

तलाश पूरी हो ना हो, मगर हर आस में हो..!! और पढ़ें....

════════════════════════

गुजरता है मेरी हर सांस से, तेरा नाम आज भी... 

ढलती है तेरे इंतजार में मेरी हर शाम आज भी... 

तुझ को मुझ से बिछड़े हुए, इक जमाना हो गया... 

पर होती है तेरे नाम से, मेरी पहचान आज भी... और पढ़ें....

════════════════════════

I Love You शेर शायरी

प्यार में सब कुछ लुटाना आयेगा,
जीतकर भी हार जाना आयेगा,

टूटकर चाहोगे तुम जब भी किसी को
दर्द में भी मुस्कुराना आयेगा और पढ़ें....

════════════════════════

वो मेरे करीब नही तो क्या,

उसके सबसे ज्यादा पास तो मैं ही हूं ना। और पढ़ें....

════════════════════════

तू होगा मुझे पसंद हद से ज्यादा तो भी क्या,

मेरा ज़मीर कहता है पलट कर भी न देखूं तुझे।। और पढ़ें....

════════════════════════

Gf bf Shayari in Hindi

एक लहर तेरे खयालों की 
मेरे वजूद को भिगो जाती है... 

एक बूँद तेरी याद की 
मुझे इश्क दरिया में डुबो जाती हैं... 

तू कौन हैं, पता नहीं पर.. 
तेरे होने की खूशबू मुझे कुछ खास बना जाती हैं. और पढ़ें....

════════════════════════

लोग पूछते है कि, लफ्ज़ कहाँ से लाते हैं,
हम तो बस इस दिल का,हाल बतलाते है,
ज़रा सी क़लम को,कागज़ पर रुलाते है,
ज़नाब यूं ही नहीं हम,शायर कहलाते है ।। और पढ़ें....

════════════════════════

खींच लाई है मोहब्बत तेरे दर पर मुझ को,

इतनी आसानी से वर्ना किसे हासिल हुआ मैं । और पढ़ें....

════════════════════════

नसीहतों औऱ तजुर्बे हम भी लिखेंगे,

अभी उम्र _ए _मोहब्बत है मुझे इश्क लिखने दो। और पढ़ें....

════════════════════════

बॉयफ्रेंड की तारीफ शायरी

दिल ने पाई राहतें कम हुए कुछ गम,

जब से मेरी जिंदगी में आ गए हो तुम।। और पढ़ें...

════════════════════════

नजरंदाज उसे करूं जो नजर के सामने हो..

उसका क्या करूं, जो दिल में बस गया है। और पढ़ें...

════════════════════════

तुम झूठ हो तो लोग तुम्हें सर चढ़ाएंगे, 

तुम सच हो तो किसी की ज़रूरत नहीं हो तुम । और पढ़ें....

════════════════════════

लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड १२० वर्ड्स

वो भी किस्तों में दिखाती है मुझे अदाएं अपनी,

मुर्शिद वो होने भी नहीं देती मुझे पूरा पागल।।

════════════════════════

उस का मुझ पर जो है असर देखिये,

मैंने लिखा है उस को पढ़ कर देखिये ।


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !