sad images shayri | सेड इमेज शायरी
यूं किसी पे निगाहें ना डालिए जनाब
औरतें आपके घर की भी बाहर निकलती है
════════════════════════
आप मुझे ज़ख़म दे सकते हैं, लानतें लाद सकते हैं..
लेकिन,,
मेरे जीने के जज्बे को नहीं छीन सकते
════════════════════════
यादों को भी ख़ुतूत में रख कर जलाइए,
जब वो नहीं तो उसकी निशानी हराम है!
════════════════════════
वार किस ओर से होगा मालूम नहीं...
लोग शतरंग के खानों की तरह होते हैं
════════════════════════
नफ़रतों का अपना कोई इलाक़ा नहीं होता
ये मोहब्बत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करती है !
════════════════════════
वो मुझको देखने मेरे करीब आया है
ये धुंध सारे महीनो मे क्यूं नहीं पड़ती .
════════════════════════
मोहब्बत रूह में उतरा हुआ___मोसम है जानाँ🔥
ताल्लुक़ ख़त्म करने से मोहब्बत कम नहीं होती💞
════════════════════════
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने है !
हाँ,, कबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है !
════════════════════════
मैं तब भी तेरी ही रहूंगी
जब मैं नहीं रहूंगी
════════════════════════
हमें तो तुमसे बातें करना अच्छा लगता था
क्या पता था प्यार हो जाएगा....🥰😍
════════════════════════
दोनों आज तक अधूरे हैं ,
तुम मेरे बिना और मेरी कहानी तेरे बिना...!!
════════════════════════
मयख़ाने हमसे रूठ गये हैं शायद
किसी शराब से हम , उसे अब भूल नहीं पाते ..
════════════════════════
sad shayari😭 life boy
उनको तो फुर्सत ही नहीं
ए दीवारों , तुम ही बात कर लो .. 🥺
════════════════════════
दिल किसी पर आने से पहले ये नहीं सोचता
कि वो शख्स नसीब में लिखा हैं या नहीं ..
════════════════════════
Sad Shayari Hindi
साथ, स्वाभाव और मर्यादा मायने रखती है कुछ रिश्तो में..
और तुम्हारे साथ ये सब कुछ महसूस हुआ है मुझे...🖤
════════════════════════
इंतजार है कि कोई एक शख्स ऐसा मिले
जो बस मेरा होकर मिले .. Read more.....
════════════════════════
sad shayari😭 life 2 line
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में
जब से हुआ है,कौई दूसरा दर्द ही नहीं होता..!!💔
════════════════════════
तुम चाहे मंजिल ना भी बनो
पर सफर में तो साथ रहो .. Read more....
════════════════════════
Sad Images shayri boy
तुम मेरी खुली किताब हो
और मुझे किताबों से बहुत प्यार है
════════════════════════
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा
कि मैं ज्यादा समझदार हूँ
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने जिन्दगी में
गलतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं .. Read more...
════════════════════════
sad shayari😭 life
मैं इज़हार करूँ तो ना भी हो सकती हैं
हाँ लेकिन तुम इज़हार करो तो हाँ की जिम्मेदारी मेरी .. 🖤
════════════════════════
गहरा वही हो सकता है,
जिसने गहरी चोट खाई हो..!!Read more....
════════════════════════
Love Sad Shayari Image
तुम न आओगे तो मरने की हैं सौ तदबीरें,
मौत कुछ तुम तो नही है कि बुला भी न सकूं..!!💔
════════════════════════
दुआएं जो भी दे रहा है मुझे जीने की,
मुझे यकीन दिलाए कि मैं ज़रूरी हूं ..Read more....
════════════════════════
लव सैड शायरी
कुछ दर्दे इश्क तो हमें भी बयां कर लेने दो
इज़हार ना सहीं,इक तरफा प्यार ही कर लेने दो
════════════════════════
जितने दिन तक जी गए , बस उतने दिन की जिन्दगी,
सुना है मिट्टी के गुल्लक की कोई उम्र नहीं होती .... ❣️
════════════════════════
sad shayari😭 life girl
तुम बस आँखों में देखकर कह देना
हम कोई क़सम नहीं खिलाएँगे.. Read more...
════════════════════════
"माफ़ी" वही दे सकता है,
जो "अंदर" से "मज़बूत" हो
"खोखले" इंसान तो सिर्फ
"बदले" की आग में "जलते" रहते है.. Read more....
════════════════════════
Best Shayari Images in Hindi
"हमेशा से तो न रहा होगा तू सख्त दिल"
"किसी ने तेरी मासूमियत से भी खेला होगा"
════════════════════════
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझती हूँ,,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझती हूँ,,
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे,,,
मैं दिल रखती हूँ.. तेरे हालात समझती हूँ।
════════════════════════
बहुत सैड शायरी
शब्दों की भी इक उम्र होती है
वक्त पर न सुने जाएं तो बेमौत मर जाते हैं...!
════════════════════════
Suno
रोज़ तारों की नुमाइश में ख़लल पड़ता है,
चांद पागल है अंधेरे में निकल पड़ता है..!!💯
════════════════════════
Sad Shayari Image life
Suno
चाँद देखा है तो याद आई है तेरी सूरत
हाथ उठते हैं मगर हरफी दुआ याद नहीं..!!🥰
════════════════════════
Suno
वो नाराज़ है तो नाराज़ होने दो मुर्शद
किसी के क़दमों में गिर कर जीना हमें नहीं आता..!!💔
════════════════════════
सैड इमेज डाउनलोड
आपके ख्याल से फिज़ा का यूं रंगीन हो जाना
महज़ ये इत्तेफ़ाक नहीं सबूत_ए_इश्क़ है !!
════════════════════════
मैं तेरे साथ रहा तो सुधर जाऊँगा
गर जो तुझसे बिछडा तो पता नहीं कहा जाऊँगा ..
════════════════════════
सैड शायरी 2022
हंस कर गुज़ार लेता हूँ दिन अपना
खुद से मिलता हूँ शाम केे बाद .. 🥀🖤
════════════════════════
उसकी तारीफों के लिये चाँद तक पहुंच जाता हूँ मैं
फिर वो Thnq बोल कर मुझे जमीन पर ले आती हैं .. 🖤
════════════════════════
Sad Shayari Photo Download
रूठ जाती हैं ज़िन्दगी इतनी सी बात पर ,
नहीं होती अब ख़ुशी किसी भी बात पर
जिसके साथ कभी रात भर करी बातें ,
अब उस शख्स को सोचता हूँ रात भर .. 🥺
════════════════════════
मैंने समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले
तूने जा कर तो जुदाई मिरी क़िस्मत कर दी ..
════════════════════════
Love Sad Shayari Image
मैं सबसे कहता हूँ कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन
मुझे रातों को नींद नहीं आती .. 🖤
════════════════════════
यूँ तो मशगूल हूँ मैं भी ज़िंदगी के भागदौड़ में मगर,
उसके हिस्से का वक़्त आज भी तन्हां गुजरता है ।
════════════════════════
तस्वीरों को तेरी नजरो से चूम केे
सोते हैं हम रोज़ तेरी I'd पे घूम केे .. 🖤
════════════════════════
इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से,
वो होता है, और होकर ही रहता है.. Read more...
════════════════════════
ना जवाब दे ना सवाल कर मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर,
तुझे क्या मिलेगा तू ही बता मुझे यूं उलझनों में डाल कर..!!
════════════════════════
यार ये मोहब्बत सब फजूल है
तू कर बेवफाई हमे तू कबूल है Read more...
════════════════════════
जो बुरा था उसे सबसे ज्यादा अच्छा ठहराया गया
जो अच्छा था उसे हद से ज्यादा बुरा बताया गया
हद से ज्यादा खामोश आदमी को ही सताया गया
════════════════════════
कितना ख़ौफ़ होता है रात के अंधेरे में
जाके पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते...!
════════════════════════
दुःख देकर सवाल करते हो
तुम भी ग़ालिब कमाल करते हो..!!💔
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब
ये ज़मीं ये आसमां सब उसी का है..!!💯💯
════════════════════════
जाने से पहले अपनी यादें को भी ले जाती
कड़वे अल्फाज क्यों हमें जाहिर ही दे जाती
════════════════════════
कैसे करूँ भरोसा गैरों के प्यार पे
यहाँ अपनी ही लेते है मज़ा अपनो की हार पे..!!💔
════════════════════════
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है..!!!💯
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box