very very sad shayari | वेरी वेरी सेड शायरी
अब कोई वहशत नहीं बची है तुझे खोने के बाद से।
दिल में इक ख़ौफ़ था वो भी मिट गया तेरे बिछड़ने से।
════════════════════════
यूँ पलकें झुका के मुझसे न पूछ मेरी औकात
के मैं कुछ भी नही तेरे न देखने के बाद..!!
════════════════════════
कुछ आदतें कभी भी बदली नहीं जातीं।
अगर तुम मेरी खामी हो तो ये भी सही।
════════════════════════
मैंने कर के देखी है ख़ुद अपने गुनाहों की तहक़ीक़।
मेरा कुसूर था कि मुहब्बत चाहिए थी हर शर्त।
════════════════════════
मुझको बेशक़ भूल जाओ कोई बात नहीं।।
अब किसी और से कोई वादा नहीं करना।
════════════════════════
मैँ तुम्हारे लायक़ शायद बनी ही नहीं थी।।
तुमने बिछड़ के मुझको ये साबित भी कर दिया।।
════════════════════════
कभी फुर्सत में मुँडेरो पे बैठा सोचता तो होगा वो।।
अब मेरे भेजे हुए ख़त लेके कबूतर क्यूँ नहीं आते।
════════════════════════
उसको आवाज़ें ही देता रह गईं मैँ।
जिसने मुड़ना भी मुनासिब नहीं समझा।
════════════════════════
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है!!
════════════════════════
मुहब्बत गर होगी तो खुद से आएगा,
बुलाने पे तो मुलाज़िम आते हैं।
════════════════════════
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती!
वजन होता है लेकिन बोझ नहीं होती!!
════════════════════════
बहुत ज्यादा सैड शायरी
हमसे मिलना है तो वक्त चुराना सीखो
मुहब्बत कोई फुर्सत का खेल नहीं सनम Also read...
════════════════════════
एक बहाना है मेरे पास अभी जीने का
एक तस्वीर मोबाइल में पड़ी है तेरी...🖤🖤
════════════════════════
Very Sad Shayari
तस्वीर तेरी मेरे दिल में छपी है
अब मोबाइल से delete हो जाए तो फर्क नहीं
════════════════════════
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत नहीं होती किसी से अपना दर्द बाटने की।
════════════════════════
Love Shayari in Hindi
तुम्हारी यादें...खाली हों,
इसलिये हम खुद को भरते है Also read...
════════════════════════
क्या लिखूं दिल की हक़ीक़त,
आँख में आंसू हैं और कलम ख़ामोश..!!
════════════════════════
इश्क़ ना होने के दो ही तरीके थे ,
या दिल ना होता, या तुम ना होते !! Also read....
════════════════════════
2 Line Sad Shayari in Hindi
आज फिर नही आई नींद रात भर...
आज फिर सोचता रहा रात भर नाकामियां अपनी।
════════════════════════
दस्तान सुनाऊँ और मजाक बन जाऊँ,
इससे बेहतर हो मुस्कुराऊँ और खामोश रह जाऊँ!
════════════════════════
Sad Shayari for Girls in Hindi
स्वार्थ भरे जमाने मे
निस्वार्थ प्रेम सिर्फ मां करती है।
════════════════════════
मुसीबत में भी सुकूँन दिलाने वाले,
हाए क्या दिन थे वो भी' मुहब्बत वाले। Also read...
════════════════════════
Heart Touching Emotional Sad Shayari
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती है ,.
यकीन ना हो तो खुद की तरफ देख लो...🖤
════════════════════════
मेरी किस्मत ही खराब होती है
यकीन न हो तो हमारे रिश्ते को ही झांक कर देख लो
════════════════════════
Sad Dosti Shayari Pic
किसी के साथ रहो तो वफादार बन के रहो,
धोखा देना गिरे हुए लोगों की पहचान होती है...🖤
════════════════════════
गिरे हुए लोगों की बात करते हो तो
बाबू जरा आईने में अपनी नजरें मिला कर तो दिखाओ
════════════════════════
Sad Shayari Alone in Hindi
दिल आज भी तकलीफ़ में है और,
तकलीफ़ देने वाला आज भी दिल में...🖤
════════════════════════
दिल और तकलीफ का तो सदियों पुराना रिश्ता है
वो बात अलग है की तुझे आज समझ आया
════════════════════════
Boy Sad Shayari On Life in hindi
अब न निकालो खामियां मुझमें
अब पूरा का पूरा बुरा हूंँ मैं...💔
════════════════════════
बदल दिए हैं हम ने अब नाराज होने के तरीके
रूठने कि बजाय बस हल्के से मुस्कुरा देते है .....❤🔥
════════════════════════
Dard Sad Shayari Images
मन प्रेम के लिए नहीं.
नौकरी के लिए चिंतित है.... Also read...
════════════════════════
Sad Love Shayari in Hindi
अकेले केसे रहा जाता है ...
बस यही सिखाने के लिये कुछ लोग
हमारी जिंदगी में आते है जैसे तुम आए हो...💔💔
════════════════════════
तुझे अपना कर मेरा ख्याल कभी नहीं बदलेगा..
साल तो बहुत बदलेंगे पर मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा..!
════════════════════════
sad shayari😭 life 2 line
अनुवाद भाषाओं का किया जा सकता है..
भावनाओं को "समझना" ही पड़ता है।😊
════════════════════════
थोड़ा और बिखर जाऊं, यही जी में ठानी है,
ठहर ऐ ज़िंदगी, अभी मैंने हार कहां मानी है.
════════════════════════
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
मेरे प्यार की सिद्दत देख
तेरे जख्मों के बावजूद भी मेरे मुंह से आह ना निकली
मैं थोड़ा सा क्या बदला
तूने तो मासूमों तक को बददुआ दे डाली
════════════════════════
आँखों में, ख़यालात में, साँसों में बसा है
वो चाहे भी तो मुझसे जुदा हो नहीं सकता...!!!
════════════════════════
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
मेरी जिन्दगी में दोस्त हो या प्यार,
हंसी मज़ाक माफ़ है झूठ और धोखा नहीं!!
════════════════════════
ख़ुद को ख़राब कहने की हिम्मत किसी मे नही
इसलिए लोग कहते है ज़माना ख़राब है...🖤
════════════════════════
sad shayari😭 life girl
यह मतलबी दुनिया हैं मेरे भाई
यहाँ सब के डबल रोल हैं...!!
════════════════════════
अब और कैसे सारे इल्जाम अपने सर ले लें
देख छोड़ कर भी तू गया और दोष हमने खुद का ही मान लिया Also read....
════════════════════════
sad shayari😭 life boy
गुमनामी का अंधेरा कुछ इस तरह छा गया है
की दास्तां बन कर जीना भी हमे रास आ गया है...😔
════════════════════════
Sad Shayari status
लहज़े बता जाते हैं नियत कैसी है
इंतजार बताता है कि शख्स की मोहब्बत कैसी है
════════════════════════
किसी की भावनाओ के साथ प्रयोग मत कीजिये,
किसी का जीवन आपकी प्रयोगशाला नही है...😶
════════════════════════
sad shayari😭 hindi
जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर लत तेरी छोड़ दूं कैसे..
आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे.. Also read...
════════════════════════
तुम्हारे हर सवालो का जवाब मेरी आँखो में है
और तुम मेरी ज़बान खुलने का इन्तज़ार करती हो...😔
════════════════════════
sad shayari hindi, 2 line
कभी कभी हर चीज अजीयत सी लगती हैं
चलती सांसे भी और साथ चलता शख़्स भी।
════════════════════════
एक हसरत जो रह रह के मन कुरेदती है।
तुझे गले लगा तेरे हिस्से के अश्क़ तुझे सौंप दूँ।
════════════════════════
हर दफा तुम्हें लिखा जाएं
मोहब्बत हो तुम मेरी कोई शेर नहीं
जो सब को सुनाया जाएं... Read more...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box