sad shayari hindi copy paste
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने
हमें आपसे मिला कर खुशनसीब बना दिया🥀🥀
-------------------------------------------
Pane wale samjte unke kabil nahi hai hmm...
Tadapte hai vo lo jinhe hasil nahi hai hmm...
-------------------------------------------
Tumhare ek lamhe pr be mera haq nahi...!
Na jane tum kis haq se mere har lamhe main shamil ho..!!
-------------------------------------------
एक तो ये कातिल सर्दी, ऊपर से तेरी यादों की धुंध..
बड़ा बेहाल कर रखा है, इश्क के मौसमों ने मुझे..🥀
-------------------------------------------
इतने बेसुध है हम,
अपनी ही गलती पर इतराते है,
साली जिंदगी बर्बाद हो गई,
और अपनी तबाही ,
शायरी लिख - लिख सुनाते है....❣️
-------------------------------------------
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं
-------------------------------------------
खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है
जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में...
-------------------------------------------
मिलेंगे एक रोज़ तसल्ली से हम दोनों,
दरमियान से बस यह ज़िन्दगी गुज़र जाने दो।
-------------------------------------------
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
-------------------------------------------
कब तक रखे हम किसी को अपने ख्यालों में,
अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है.🥀
-------------------------------------------
बहक न जाए कहीं लौ की नियत...,
होठों से दिया, तू बुझाया न कर...!!
-------------------------------------------
हमने तो सिर्फ दरवाजा खुला रखा था दिल का
कम्बख्त कोई धड़कन भी चुरा के ले गया🥰❤️
कम्बख्त कोई धड़कन भी चुरा के ले गया🥰❤️
और पढ़ें....
--------------------------------------
तुम्हारा ख्याल जो आया दिल में,
फिर किसी का ख्याल नही आया..!
--------------------------------------
तुम्हारा ख्याल जो आया दिल में,
फिर किसी का ख्याल नही आया..!
तमाशा सच्चे लोग का ही होता है,
झूठे लोगों की तो तारीफ़ होती है !! 💔
झूठे लोगों की तो तारीफ़ होती है !! 💔
और पढ़ें...
--------------------------------------
जो साथ देता है....
अक्सर वही अकेला रह जाता है....!! 💔😕
--------------------------------------
जो साथ देता है....
अक्सर वही अकेला रह जाता है....!! 💔😕
तुमसे अलग कुछ भी नहीं चाहिए
थोड़े से तुम
और तुम बस तुम ही तुम चाहिए ❤️
थोड़े से तुम
और तुम बस तुम ही तुम चाहिए ❤️
और पढ़ें....
--------------------------------------
कुछ सपनों को पूरा करने के लिए निकले थे घर से,
किसको पता था घर जाना ही एक सपना बन जाएगा...!!
--------------------------------------
कुछ सपनों को पूरा करने के लिए निकले थे घर से,
किसको पता था घर जाना ही एक सपना बन जाएगा...!!
मुझे नहीं चाहिए वो वादा सात जन्मों वाला,
बस तुम मेरे हर कल में रहना आज की तरह...!!
बस तुम मेरे हर कल में रहना आज की तरह...!!
कोई बेबस, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान....!!
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे खत्म नहीं होते....!!❤️
--------------------------------------
Sad Shayari in Hindi
अच्छे इंसान के साथ,
क़िस्मत भी बुरा खेलती है...!!
--------------------------------------
लोग अच्छे हैं... मगर सिर्फ़,
अपने मतलब तक...!!
--------------------------------------
साथ देने वाले लोग,
कभी हालात नहीं देखते...!!
--------------------------------------
New Sad Shayari
हमने चलना छोड़ दिया अब प्यार की राहों पे,
टूटे वादों के टुकड़े चुभते हैं अब हमारे पांवों पे...!!!
टूटे वादों के टुकड़े चुभते हैं अब हमारे पांवों पे...!!!
आओ फिर इश्क का.. तमाशा बनाते हैं...!!!
ढेरों कसमें खाते हैं.. और हँस के भूल जाते हैं...!!!
ढेरों कसमें खाते हैं.. और हँस के भूल जाते हैं...!!!
मुझे डर है कि कहीं तेरी आरज़ू ना मिट जाए...
बहुत दिन से मेरी तबियत उदास नहीं...!!!
बहुत दिन से मेरी तबियत उदास नहीं...!!!
और पढ़ें...
--------------------------------------
तुम्हारी बात लम्बी हैं, दलीलें हैं, बहाने हैं...
हमारी बात इतनी है.... हमारी आरज़ू तुम हो.....!!
--------------------------------------
तुम्हारी बात लम्बी हैं, दलीलें हैं, बहाने हैं...
हमारी बात इतनी है.... हमारी आरज़ू तुम हो.....!!
और पढ़ें...
--------------------------------------
सोचती हूँ आज फिर खुद से ज़रा कुछ गुफ़्तगू कर ही लूँ...
आखिर भला कबतक नज़रअंदाज़ करती रहूंगी खुद को...!!! और पढ़ें...
--------------------------------------
--------------------------------------
सोचती हूँ आज फिर खुद से ज़रा कुछ गुफ़्तगू कर ही लूँ...
आखिर भला कबतक नज़रअंदाज़ करती रहूंगी खुद को...!!! और पढ़ें...
--------------------------------------
sad shayari😭 life boy
सोचो तो सिलवटों से भरी है तमाम रूह ..
देखो तो इक शिकन भी नहीं है लिबास में ...!!!
देखो तो इक शिकन भी नहीं है लिबास में ...!!!
और पढ़ें....
--------------------------------------
कितने हैं लोग ख़ुद को जो खो कर उदास हैं,
और कितने अपने-आप को पा कर भी ख़ुश नहीं...!!!
--------------------------------------
कितने हैं लोग ख़ुद को जो खो कर उदास हैं,
और कितने अपने-आप को पा कर भी ख़ुश नहीं...!!!
वो सिखा गया मुझको,वक़्त के हर पहलू में खुश रहना,
वो था तो गुमनाम,लेकिन मेरा उस्ताद निकला...!!!
और पढ़ें...
--------------------------------------
किरदार और भी थे कई दास्तान-ए-ज़िन्दगी में,
सिर्फ तुम ही बने मोहब्बत ये बात कुछ और है...!!!
--------------------------------------
किरदार और भी थे कई दास्तान-ए-ज़िन्दगी में,
सिर्फ तुम ही बने मोहब्बत ये बात कुछ और है...!!!
चाँद न हो अगर पास तो सितारे सो भी जाते,
तुम्हारे पास कौनसा चाँद है यार तुम तो सो जाते...!!!
तुम्हारे पास कौनसा चाँद है यार तुम तो सो जाते...!!!
और पढ़ें...
--------------------------------------
परछाईयों सा इश्क़ है हमारा जान,
हम साथ तो रहते है पर संग नहीं...!!!
--------------------------------------
परछाईयों सा इश्क़ है हमारा जान,
हम साथ तो रहते है पर संग नहीं...!!!
रात काटनी है...
--------------------------------------
Line Sad Shayari
लोगों से ये कुछ दिन नहीं गुज़ारे जा रहे...
और हमें तो इक उम्र गुज़ारनी है उसके बग़ैर...!!!
और हमें तो इक उम्र गुज़ारनी है उसके बग़ैर...!!!
--------------------------------------
दिल तो पहले ही जुदा थे यहाँ बस्ती वालो,
क्या क़यामत है कि अब हाथ मिलाने से गए...!!!
--------------------------------------
उसने कल रात बहुत बातें की...
मेरी एक बात टालने के लिए...!!!
--------------------------------------
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो किया,
ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं...!!!
--------------------------------------
Very Sad 2 Line Shayari
मज़ाक तो हम बाद में बने,
पहले तो उसने अपना बनाया था...!!!
--------------------------------------
खूबी तेरे दिदार की यूँ भी बयां हो गई,
जब भी तेरा नाम लिया मीठी जुबां हो गई...!!!
--------------------------------------
माना दूरियाँ है हमारे दरमियान,
पर एहसासों को छूने से तो कोई रोग नहीं फैलता...!!!
--------------------------------------
जब कभी सैलाब उमड़ा भीतर से,
शब्दों के बाँध बनाये हैं हमने...!!!
--------------------------------------
पहले तो उसने अपना बनाया था...!!!
--------------------------------------
खूबी तेरे दिदार की यूँ भी बयां हो गई,
जब भी तेरा नाम लिया मीठी जुबां हो गई...!!!
--------------------------------------
माना दूरियाँ है हमारे दरमियान,
पर एहसासों को छूने से तो कोई रोग नहीं फैलता...!!!
--------------------------------------
जब कभी सैलाब उमड़ा भीतर से,
शब्दों के बाँध बनाये हैं हमने...!!!
--------------------------------------
बहुत ही सैड शायरी हिंदी
तेरी खामोशी...अगर तेरी मजबूरी है...तो,
एहसान भी रहने दे...कौन सा ज़रुरी है...!!!
--------------------------------------
हमारा ज़िक्र छोड़ो,हम तो ऐसे हैं जिनको,
नफ़रत, कुछ नही करती, मुहब्बत मार जाती है...!!!
--------------------------------------
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई ,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए...!!!
--------------------------------------
सो जाता है फुटपाथ पे अख़बार बिछाकर,
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता...!!!
--------------------------------------
एहसान भी रहने दे...कौन सा ज़रुरी है...!!!
--------------------------------------
हमारा ज़िक्र छोड़ो,हम तो ऐसे हैं जिनको,
नफ़रत, कुछ नही करती, मुहब्बत मार जाती है...!!!
--------------------------------------
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई ,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए...!!!
--------------------------------------
सो जाता है फुटपाथ पे अख़बार बिछाकर,
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता...!!!
--------------------------------------
बहुत ही सैड शायरी Boy
वास्ता ही नही रखना था तो नज़र क्यों रखते हो,
मैंने रोज़ा रखा या नही रखा खबर क्यों रखते हो...!!!
--------------------------------------
बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या...!!!
--------------------------------------
माना कि तुम लफ़्ज़ों के बादशाह हो,
मगर हम भी खामोशियों पर राज़ करते हैं...!!!
--------------------------------------
मैंने रोज़ा रखा या नही रखा खबर क्यों रखते हो...!!!
--------------------------------------
बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या...!!!
--------------------------------------
माना कि तुम लफ़्ज़ों के बादशाह हो,
मगर हम भी खामोशियों पर राज़ करते हैं...!!!
--------------------------------------
Love Sad Shayari
बिछड़ने का इरादा है तो मुझ से मशवरा कर लो,
मोहब्बत में कोई भी फ़ैसला ज़ाती नहीं होता...!!!
--------------------------------------
अपना ही अक्स,आज तो धुंधला लगे मुझे,
मैं हूं उदास या मेरा आइना उदास है...!!!
--------------------------------------
ये एक बात समझने में रात हो गई है,
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है...!!!
मोहब्बत में कोई भी फ़ैसला ज़ाती नहीं होता...!!!
--------------------------------------
अपना ही अक्स,आज तो धुंधला लगे मुझे,
मैं हूं उदास या मेरा आइना उदास है...!!!
--------------------------------------
ये एक बात समझने में रात हो गई है,
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है...!!!
--------------------------------------
नींद से क्या शिकवा, जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नही देता...!!!
--------------------------------------
नींद से क्या शिकवा, जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नही देता...!!!
--------------------------------------
sad shayari😭 life in english
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो ,
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है...!!!
--------------------------------------
कौन सी साख पर कब बैठ जाए क्या पता,
ये इश्क़ का पंछी है जनाब...
लिहाज़-ए-उम्र फितरत नहीं इसकी...!!!
--------------------------------------
पत्थर नदी में मार कर खुश हो रहे थे आप,
पानी का जख्म देखिये पानी ने भर दिया...!!!
--------------------------------------
बार बार ढूंढते हैं #नोटिफिकेशन तेरे नाम की,
जब तू ही न देखे तो मेरी #शायरी किस काम की...!!!
--------------------------------------
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है...!!!
--------------------------------------
कौन सी साख पर कब बैठ जाए क्या पता,
ये इश्क़ का पंछी है जनाब...
लिहाज़-ए-उम्र फितरत नहीं इसकी...!!!
--------------------------------------
पत्थर नदी में मार कर खुश हो रहे थे आप,
पानी का जख्म देखिये पानी ने भर दिया...!!!
--------------------------------------
बार बार ढूंढते हैं #नोटिफिकेशन तेरे नाम की,
जब तू ही न देखे तो मेरी #शायरी किस काम की...!!!
--------------------------------------
sad shayari😭 life girl
वो रूठा रहे मुझ से, ये मंज़ूर है लेकिन,
यारों उसे समझाओ, मेरा शहर न छोड़े...!!!
--------------------------------------
मैंने उससे प्यार किया है मिल्कियत का दावा नहीं,
वो जिसके भी साथ है मैं उसको भी अपना मानता हूं...!!!
--------------------------------------
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
यारों उसे समझाओ, मेरा शहर न छोड़े...!!!
--------------------------------------
मैंने उससे प्यार किया है मिल्कियत का दावा नहीं,
वो जिसके भी साथ है मैं उसको भी अपना मानता हूं...!!!
--------------------------------------
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
जमीन पर शोर मचा था, हमारी हुकूमत हमारी मर्जी,
फिर खुदा ने सब को बताया, मेरी दुनिया मेरी मर्जी...!!!
--------------------------------------
तूने देखी कहाँ मेरी चाहतों की दुनियां,
समंदर इश्क़ का तेरे लिए अभी सूखा नहीं है ...!!!
--------------------------------------
जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वहीं खड़े हो गए हैं,
अजनबी थे लो फिर अज़नबी हो गए हैं...!!!
--------------------------------------
तसल्ली के भी नख़रे बहुत हैं,
लाख कोशिशें कर लो मिलती ही नही है...!!!
--------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
फिर खुदा ने सब को बताया, मेरी दुनिया मेरी मर्जी...!!!
--------------------------------------
तूने देखी कहाँ मेरी चाहतों की दुनियां,
समंदर इश्क़ का तेरे लिए अभी सूखा नहीं है ...!!!
--------------------------------------
जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वहीं खड़े हो गए हैं,
अजनबी थे लो फिर अज़नबी हो गए हैं...!!!
--------------------------------------
तसल्ली के भी नख़रे बहुत हैं,
लाख कोशिशें कर लो मिलती ही नही है...!!!
--------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ, खुश रखे ख़ुदा उसको...!!!
--------------------------------------
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है...!!!
--------------------------------------
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में...!!!
--------------------------------------
मुझे पसन्द नहीँ वो हवा के झोंके,
जो सर्द रातों में तेरा जिस्म सहलाते हैँ...!!!
--------------------------------------
सैड शायरी 2022
कि जो हुआ सो हुआ, खुश रखे ख़ुदा उसको...!!!
--------------------------------------
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है...!!!
--------------------------------------
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में...!!!
--------------------------------------
मुझे पसन्द नहीँ वो हवा के झोंके,
जो सर्द रातों में तेरा जिस्म सहलाते हैँ...!!!
--------------------------------------
सैड शायरी 2022
बहुत रुक रुक के खाता है- वफ़ा- की- वो- अब- कसमें,
उसे भी आख़रि अल्लाह को इक दिन मुँह दिखाना है...!!!
--------------------------------------
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही...!!!
--------------------------------------
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए...!!!
--------------------------------------
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार का...!!!
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी Text
उसे भी आख़रि अल्लाह को इक दिन मुँह दिखाना है...!!!
--------------------------------------
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही...!!!
--------------------------------------
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए...!!!
--------------------------------------
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार का...!!!
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी Text
देख कर आइना तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई...!!!
--------------------------------------
उसे पाना उसे खोना... उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो... हम तन्हा ही अच्छे हैं...!!!
--------------------------------------
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए...!!!
--------------------------------------
आँख भर कर मैं देखता था जिसे,
आज देखा तो आँख भर आई...!!!
हम को इस घर में जानता है कोई...!!!
--------------------------------------
उसे पाना उसे खोना... उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो... हम तन्हा ही अच्छे हैं...!!!
--------------------------------------
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए...!!!
--------------------------------------
आँख भर कर मैं देखता था जिसे,
आज देखा तो आँख भर आई...!!!
--------------------------------------
न्यू सैड शायरी
यूँ ही एक छोटी सी बात पे
ताल्लुकात पुराने बिगड गये
मुद्दा ये था कि सही " क्या " है
और वो सही " कौन " पर उलझ गये...!!!
--------------------------------------
मेरे लिए न रुक सके तो क्या हुआ,
जहाँ कहीं ठहर गए हो ख़ुश रहो...!!!
--------------------------------------
पता नहीं क्या रिश्ता था , टहनी से उस पंछी का,
उसके उड़ जाने पर वो कितनी देर कांपती रही...!!!
--------------------------------------
प्रतिमा में भले ही भगवान ना हो,
प्रति-माॅं में भगवान अवश्य होते हैं...!!!
--------------------------------------
अब यकीन का हाल ये बन चुका है के,
डर घावों से नहीं लगावों से लगने लगा है...!!!
--------------------------------------
तेरा मेरा रिश्ता भी कागज और कलम सा है,
जब भी मिलते हैं गैरों की बातें करते है...!!!
--------------------------------------
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
तुम्हें ही जल्दी थी किताब बदलने की...!!!
--------------------------------------
काश....!!
एक ख्वाहिश पूरी हो, इबादत के बगैर..!!
मुद्दा ये था कि सही " क्या " है
और वो सही " कौन " पर उलझ गये...!!!
--------------------------------------
मेरे लिए न रुक सके तो क्या हुआ,
जहाँ कहीं ठहर गए हो ख़ुश रहो...!!!
--------------------------------------
पता नहीं क्या रिश्ता था , टहनी से उस पंछी का,
उसके उड़ जाने पर वो कितनी देर कांपती रही...!!!
--------------------------------------
प्रतिमा में भले ही भगवान ना हो,
प्रति-माॅं में भगवान अवश्य होते हैं...!!!
--------------------------------------
अब यकीन का हाल ये बन चुका है के,
डर घावों से नहीं लगावों से लगने लगा है...!!!
--------------------------------------
तेरा मेरा रिश्ता भी कागज और कलम सा है,
जब भी मिलते हैं गैरों की बातें करते है...!!!
--------------------------------------
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
तुम्हें ही जल्दी थी किताब बदलने की...!!!
--------------------------------------
काश....!!
एक ख्वाहिश पूरी हो, इबादत के बगैर..!!
वो आ कर गले लगा ले, मेरी इज़ाजत के बगैर...!!!
--------------------------------------
मौसम की तरह तुम बदल गए,
फसल की तरह मैं बरबाद हो गया...!!!
--------------------------------------
में कर रहा था इश्क़ में बर्बाद हुए आशिकों का जिक्र,
नए नए आशिक़ मुझे पागल बता रहे थे...!!!
--------------------------------------
अपनी चुप में न जाने क्या क्या खो दोगे,
जैसे तुम हो, मैं हो जाऊं तो रो दोगे...!!!
--------------------------------------
वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें,
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से...!!!
--------------------------------------
लौट आती है हर बार इबादत मेरी ख़ाली,
ना जाने किस ऊंचाई पर मेरा खुदा रहता है...!!!
--------------------------------------
दाद देते है तेरी मोहब्बत की,
तुझे इश्क़ हुआ हर किसी से सिवाय मेरे...!!!
--------------------------------------
यूं न पढ़िए कहीं कहीं से हमें,
हम इंसान हैं, कोई किताब नही...!!!
--------------------------------------
इश्क करना है किसी से तो बेहद कीजिए,
हदें तो सरहदों की होती है दिलों की नहीं...!!!
--------------------------------------
आओ नफरत का किस्सा, दो लाइनों में तमाम करें,
मुहब्बत जहाँ भी मिले, उसे झुक के सलाम करें...!!!
--------------------------------------
मेरा झुकना, और तेरा खुदा हो जाना;
यार, अच्छा नही इतना बड़ा हो जाना...!!!
--------------------------------------
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज़ पर उतार कर,
चीख भी लेता हूँ आवाज़ भी नहीं होती...!!!
--------------------------------------
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं...!!!
--------------------------------------
सुना था वफ़ा मिला करती है मोहब्बत में,
हमारी बारी आई तो रिवाज़ ही बदल गए...!!!
--------------------------------------
कोई ऐसा कानून बना दो,
कि जो बेवफा हो जाए , उसे कोई ना अपनाए...!!!
--------------------------------------
कलम में जितना दम है जुदाई की बदौलत है,
वरना लोग मिलने के बाद लिखना छोड़ देते...!!!
--------------------------------------
पानी में अक्स देख के इतरा रहा था मै,
पत्थर किसी ने फेक के मंजर ही बदल दिया...!!!
--------------------------------------
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग...!!!
--------------------------------------
कब तक आँख मैं कचरा गिरने का बहाना करता रहूँगा,
ये लो आज शरेआम कहता हूँ मैं तुम्हे याद करके रोता हूँ..!!!
--------------------------------------
हमने पूँछा कैसे निकलती है जान एक पल में,
उसने चलते चलते मेरा हाँथ छोड़ दिया...!!!
--------------------------------------
जब वो मुझसे नाराज होती थी तब मुझे,
दुनिया की सबसे महँगी चीज उसकी मुस्कान लगती थी...!!!
--------------------------------------
इतनी नफरत थी उसे मेरी मोहब्बत से ,
उसने हाथ जला डाले मुझे तक़दीर से मिटाने के लिए...!!!
--------------------------------------
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं...!!!
--------------------------------------
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है,
बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुड़ जाएं...!!!
--------------------------------------
मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ,
दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ...!!!
--------------------------------------
लिखूँ हद में रहकर या बेहद हो जाऊँ,
तुम्हें मैं लिखूँ मैं या खुद तुम हो जाऊँ...!!!
--------------------------------------
क्योंकि मुझें जाना ही नही था तुम्हारें किसी भी स्वप्नलोक में,
इसलिए मैंने आँखें हमेशा के लिए बंद कर ली...!!!
--------------------------------------
गुलाब तो नहीं दिया कभी हमने लेकिन,
मोहब्बत गुलाब देने वालो से ज्यादा थी...!!!
--------------------------------------
गजब है मेरे दिल मे तेरा वजूद,
मैं खुद से दूर , तू मुझ में मौजूद...!!!
--------------------------------------
कोई करिश्मा, करामत हो जाए ए रब,
ख़्वाब से जब आंख खोलु और वो मेरे सामने हो...!!!
--------------------------------------
सुनो, चांद मानते थे ना उसे,
अब दुरी तो सहनी ही पड़ेगी...!!!
--------------------------------------
मुझे ऐसे मरना है,.जैसे...
लिखते-लिखते स्याही खत्म हो.गई हो...!!!
--------------------------------------
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं,
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं...!!!
--------------------------------------
तुमने.. फिर से 'उधेड़' डाला,
अभी तो.. ज़ख़्म मेरा, कच्चा था...!!!
--------------------------------------
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
जाने किस-किस का हौंसला हूँ मैं...!!!
--------------------------------------
आख़िर क्या गुज़री होगी उसके दिल पर,
जब ना-पसंद शख़्स ने उसका घुंघट उठाया होगा...!!!
--------------------------------------
नज़र जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता,
किसी को क्या मुझे ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता...!!!
--------------------------------------
जो कभी मेरे अल्फ़ाज़ ना समझ पाया,
वो भला मेरी ख़ामोशी क्या समझेगा...!!!
--------------------------------------
अक्सर जिद्द को पकड़े रहने से,
हाथ और साथ दोनों छूट जाते हैं..!!!
--------------------------------------
तुम किसी की नहीं हो सकती,
मैंने तुम्हे अपना बना के देख लिया...!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box