dard zindagi sad shayari | दर्द जिंदगी सेड शायरी
कुछ इस कदर तुझपे लुटा दिया खुद को ।
के मै खुद मे खुद का नहीं रहा ।। 🖤🖤🖤
════════════════════════
इसे भी पढ़े — shayari mohabbat | मोहब्बत शायरी लव | शायरी मोहब्बत
खिलते गुलाब की तरह है तेरा साथ मेरे लिए,,
तुम जो ना हो तो मुर्झा जाए ज़िंदगी मेरी
════════════════════════
जिंदगी की दर्द भरी शायरी english
""रहने दे "उधार" इक मुलाकात यूं ही........
सुना है "उधार" वालों को लोग भुलाया नहीं करते....??
════════════════════════
कोई उसे भी तो ले आओ महफ़िल में
जिसके बिना किसी की ये महफ़िल अधूरी है
════════════════════════
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
“वक़्त तो ख़ैर ज़ख़्म भर ही देगा,
यादें भी अभी कम ख़लती है।
पर किताबों पर धूल जमने से,
कहानियाँ कहाँ बदलती है!”
════════════════════════
रब्ब लिखूँ, तुझे लिखूँ ख़्वाहिश
मेहरबाँ लिखूँ या लिखूँ फरमाइश
उड़ेल कर जज्बात सारे कागज पर
मेरी जान आ तुझ पर मैं एक किताब लिखूँ......
════════════════════════
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Hindi
ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें...
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें....
════════════════════════
मेरा confidence जानने के लिए
आपको ओवर confidence होना पड़ेगा ✌️✌️🌾😉
════════════════════════
दर्द भरी बातें
मेरी जिंदगी में इतने नाटक हैं कि
अगर आप देखोगे तो Star-Plus भूल जाओगे❗ ..
════════════════════════
“ज़िंदगी यूँ भी जी हमने..
उनकी दिल्लगी मोहब्बत समझ ली हमने...
════════════════════════
कब कहा मैंने...कि तुम चाहने वालों में रहो...!!
तुम ग़ज़ल हो तो...ग़ज़ल बन के ख़यालों में रहो...!!!!
════════════════════════
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
तड़प ही तड़प रह गई सिर्फ़ बाक़ी...!!
ये क्या ले लिया मेरे पहलू से तू ने...!!!!
════════════════════════
अब जब भी तुम लौट के आओगे,
हमें पाओगे,मगर अपना नहीं पाओगे.
════════════════════════
अपना दर्द शायरी
एक मोड़ क्या आया सफर में।
कई लोग.....बिछड़ गए।
════════════════════════
मैं बद्दुआ ... तो नही दे रही हूं तुम को...
मगर दुआ यही है तुझ को मुझ सा अब कोई ना मिले...
════════════════════════
ठहाका मार के हँसते हैं ख़ुद के बर्बाद मंज़र पर..!
कि हम ख़ुद्दार हैं..औरों को मौका नहीं देते..!
════════════════════════
हिज्र के दर्द का अहसास हुआ जबसे हमे
पंछियों का कोई जोड़ा भी उड़ाया न गया..
════════════════════════
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में Photo
ये सब अपने बाप के यहाँ करना था....
कुछ इस तरह बदल दिए जाते हैं लड़कियों के सपने.....😢
════════════════════════
इश्क़ होता तो बाज़ आ जाते हैं
पर उनको रूह में पिरो दिया हमने..
════════════════════════
जहाँ तक हो सके जुड़े रहना बुज़ुर्गों से
चट्टानों से जुड़े पत्थर मुश्किल से टूटते हैं.
════════════════════════
“उन्हें अपने दिल से निकाले भी तो कैसे.
हम तो दुश्मनों को भी बेघर नही होने देते…”॥
════════════════════════
लड़कों की शायरी दर्द भरी
वज़ीफों से काम लिया मैनें
वरना वो कहाँ दिल से उतरने वाला था
════════════════════════
सीधी साधी दिखती हूँ, मेरा रोल बदल जायेगा ,
जिस दिन मैं जिद पर आ गईं माहौल बदल जायेगा !!
════════════════════════
तूफान -ए- इश्क ने कहा...तेरा कश्ती बीच में डूबेगी
हम ने भी कह दिया....कमबख्त पार किसको होना है.....
════════════════════════
दर्द भरी बातें प्यार की
चंद दिनों का इश्क हम नहीं करते।
जमाना क्या कहेगा हम इससे नहीं डरते।
════════════════════════
इसे भी पढ़े — english shayari status | इंग्लिश शायरी स्टेटस
कुछ तो खूबियां रही होंगी उनमें।🥰
वरना हम यूं किसी पर नहीं मरते।
════════════════════════
तुम्हारे जाते ही...तुम्हारे लौट आने का इन्तजार करते हैं..
बस इसी तरह...हम तुम्हें रोज प्यार करते हैं..!!!
════════════════════════
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
हमारे चेहरे पर ये बहुत Glow है...
सुनो ना ये सब तेरे प्यार 💕 का Flow है…😍
════════════════════════
ख्वाबों पर इख्तियार ना यादों पे ज़ोर है,,
कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब से
════════════════════════
बस एक वस्ल का लम्हा नहीं बना,,
ज़मीनें सात बनी आसमान सात बने
════════════════════════
कभी बरसात में शादाब बेलें सूख जातीं हैं,,
हरे पेड़ों के गिरने का कोई मौसम नहीं होता
════════════════════════
उसको हर सांस की क़ीमत का पता होता है,,
ज़िंदगी जिसने गुज़ारी हो गुज़ारे लायक
════════════════════════
दर्द भरी शायरी स्टेटस डाउनलोड
"उनकी निगाह में मेरी तस्वीर नहीं दिखती"
"ज़रूरत तो दिखती है मगर मोहब्बत नहीं दिखती"
════════════════════════
खत के आखिर पे बनाया हुआ दिल उस ने,,,,।
मैंने जब खोला तो कागज़ को धड़कते देखा,,,।
════════════════════════
दर्द भरी शायरी की डायरी
तू अपने दिल के ज़ख्म..दिखा तो सही...
मैं तेरी उम्र भर की दवा..न बन जाऊँ तो कहना ...!!!
════════════════════════
नाम तो तुम्हारा सुकून ही रहेगा ... !
चाहे मुझे जितना भी बेचैन करो...!
════════════════════════
रात की दर्द भरी शायरी
सुनो जान
आजकल बेरोजगार बैठे हैं,
कहो तो तुमसे मोहब्बत कर लें...😍
════════════════════════
अल्फाज़ नहीं लिखते बल्कि उसमें दर्द को पिरोते हैं...
वो शायर ही होते हैं साहब जो स्याही से रोते हैं...!!!
════════════════════════
लड़कों की शायरी दर्द भरी
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो
यारो, बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने.
════════════════════════
तुम पढ़ते नही अब मुझे
में लिख कर क्या करू अब
════════════════════════
तकलीफों से थक कर आंखों में आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने, सहने वाले कितना सहते है,
════════════════════════
अजीब बात है ना, जो दिल में थे
वो ही धड़कनों को ना समझ पाए
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box