hindi broken shayari | हिंदी ब्रोकन शायरी

0

hindi broken shayari | हिंदी ब्रोकन शायरी 

hindi broken shayari | हिंदी ब्रोकन शायरी

ये मोहब्बत है "साहब"
मौत आ जाएगी
मगर यादें नहीं जाएगी.!💯💔

════════════════════════

ये सोचना गलत है कि तुम पर नज़र नहीं...

मशरुफ़ हम बहुत हैं मगर बेखबर नहीं....

════════════════════════

Broken Heart Shayari Copy paste

आइये बैठिये और मेरा हाल देखिए 

जो दी थी बद्दुआ उसका कमाल देखिए😔

════════════════════════

मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर..

तुझे भूल जाऊँ मेरे दिल से सिफारिश न कर....

बेशक तू बेदख़ल कर दे पर लावारिस ना कर...!! 

════════════════════════

इतनी चूल्हे में लकड़ी नहीं जलती!

जितनी यहां पल - पल एक स्त्री जलती!

════════════════════════

ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ,

एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।

════════════════════════

Broken Heart Shayari, Hindi

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,

क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।

════════════════════════

किसी के जैसा बनने की नही...

बस अपने जैसा रहने की जिद है...!!

════════════════════════

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई

मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।

════════════════════════

ये जो में हूं जरा सा बाकी हूं 

वो जो तुम थे वो मर गए मुझ में....

════════════════════════

2 line heart broken shayari in english

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,

इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है...#
 
════════════════════════

यूँ ना छोड़ "जिंदगी" की "किताब" को खुला,
.
बेवक्त की "हवा" ना जाने कौन सा "पन्ना" पलट दे...🖤

════════════════════════

वक़्त तो सिर्फ़ वक़्त पर ही बदलता है 
बस एक सिर्फ़ इंसान ही ऐसा है 
जो किसी भी वक़्त बदल जाता है...🖤🖤

════════════════════════

💛💛किस्मत पे ऐतबार किसको है 
मिल जाए खुशी तो इनकार किसको है 
बस कुछ मजबूरियां हैं जिंदगी में यार 
वरना जुदाई से प्यार किसको है 💛💛😍😍

════════════════════════

Broken heart shayari in hindi english

चलते रहेंगे काफ़िले मेरे बगैर भी यहां 
एक तारा टूट जाने से फ़लक सूना नहीं होता... 🖤

════════════════════════

लोग तुम्हारा वक्त मांगने को तरसेंगे
खुद पर थोड़ा वक्त तो लगाओ......

════════════════════════

अपनों से मिला तजुर्बा बस इतना सबक सिखाता है
उतना ही मिलो किसी से जितना वो मिलना चाहता है... 

════════════════════════

ये हक़ीक़त है की वो किसी के हो चुके है..।
ये दिल को झूठी तसल्ली है की वो मेरे बिना किसी के नहीं होगे.. और पढ़ें....

════════════════════════

2 line Heart broken Shayari

मेरा पागल सा प्यार हो तुम
इस दिल के इकलौती हक़दार हो तुम

════════════════════════

तेरी आखों में डूब जाने को जी चाहता है
पर क्या करू उनमें गहराई बहुत है 😍

════════════════════════

"नौकरी' नौजवानों की "ज़िन्दगी' का वो "श्रिंगार' है जिसके बिना "परिवार' और "समाज' उन्हें "सम्मान' की 'नजर' से नहीं देखता..✍

════════════════════════

Boy ब्रोकन हार्ट शायरी

बेशर्मों वाली अदाकारी सिखा दो
कोई हमें भी दुनियादारी सिखा दो। 

════════════════════════

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा ,
इतना मत चाहो उसे.. वो बेवफ़ा हो जाएगा ....😍

════════════════════════

कभी मेरी खामोशियों को बड़ी खामोशी से सुनना तुम
क्या पता ये वो कह दें जो मैं जुबां से ना कह सकूँ 

════════════════════════

ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 1 line

इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं जब उन का टाइम पास नहीं होता...

════════════════════════

अब छोड़ दिया मैंने
मर्ज़ी के लोगों को , उनकी मर्ज़ी पर 

════════════════════════

लव शायरी हिंदी में

बड़ी गुस्ताखिया करने लगा है मेरा दिल मुझसे 🥺
यह जब से तेरा हुआ है मेरी सुनता ही नहीं ❣️

════════════════════════

अपनी इज़्ज़त के ख़ातिर तो मरते सभी हैं,
आबरू औरों का भी ढको तो अच्छा रहेगा।
ज़ुबाँ से ही बयाँ  हो हर बात, किसने कहा है
ख़ामोश नज़रों को भी पढ़ो तो अच्छा रहेगा... 

════════════════════════

Broken heart Shayari in english

प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है ...
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी... 

════════════════════════

मेरा तुमसे प्रेम,मोह के पड़ाव को पार कर चुका है।
मेरा सतत प्रेम जिसपर मेरा एकाधिकार है वो मेरी सबसे बड़ी पूंजी है औऱ मुझे बहुत सुकूँन देता है!

════════════════════════

निकाल कर वक्त जमाने से 
आ मिलते है किसी बहाने से

════════════════════════

मासूमियत भी है उसके नक्श में,
धोखेबाजी भी है उस शख़्स में ।

════════════════════════

4 Line Broken Heart Shayari

मोहब्बत में कुछ बंदिशें हैं उनकी, और कुछ अधूरी ख़्वाहिशें
शर्तें बहुत रखी गयी ईश्क़ में, बची नहीं कुछ भी गुंज़ाइशें ।

════════════════════════

मेरी मोहब्बत का ये अंजाम नहीं, शायद वो भी शर्मिंदा है ।
मुझे लगता है,मुझमें कही न कही वो अभी ज़िंदा है ।

════════════════════════

ब्रोकन हार्ट इन हिंदी

क्या जानोगे इन निगाहों का दर्द तुम,
वो भरी महफ़िल में गैर कर देता है मुझे ।

════════════════════════

ग़र ये सरियत रज़ा बख्शे मुझे,
चाहती हूँ ! ईश्क़ फरमाना तुमसे ।

════════════════════════

Heart broken Shayari in Hindi for Girlfriend

दिल में रह गई है कोई कशमकश,
इस अदोहे ईश्क़ की ।
आकर तो देख ले एक दफ़ा,
तेरी इस पगली का हाल क्या है ?

════════════════════════

मैं रवायत छोड़कर एक नई कवायत कहे जाऊंगी,
हॉं जिस दिन मैं भूलूंगी,
उस रोज तुमको बहुत याद आऊंगा ।

════════════════════════

Heart broken Shayari in Hindi for Boyfriend

मलाल ये रहा उमर भर की,
मसला क्या था ?

════════════════════════

अनजाने में हमसे ना जाने क्या ख़ता हो गयी,
वो रूठ भी गए और हमें पता भी ना पड़ा ।

════════════════════════

हिंदी शायरी एटीट्यूड

तस्वीरों में कई राज छुपे होते हैं,
बीते वक़्त के जज़्बात छुपे होते हैं ।

वो साथ था मेरे अब साथ नहीं,

उन लम्हों के कुछ एहसासात छुपे होते हैं,
तस्वीरों में कई राज छुपे होते हैं । 



Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !