sad shayari in hindi for life | सेड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ
हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
════════════════════════
बिखर कर रह गया...वजूद मेरा...
मै तो समझा था, इश्क संवार देगा मुझे...
════════════════════════
अगर इंतजार ही इश्क़ है तो,
आखिरी सांस भी तेरे हवाले....
════════════════════════
sad shayari hindi, 2 line
ना रात कटती है और ना ही जिंदगी...,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया ...
════════════════════════
जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना...
════════════════════════
तुझे बेवजह तो नहीं कह सकती,
तेरे ख्यालों में भी रहकर, मैंने सुकून पाया है..!
════════════════════════
sad shayari😭 life boy
एहसास करा देती है रूह, जिनकी बातें नहीं होती..!!
इश्क वो भी करते है जिनकी, मुलाकातें नहीं होती....!
════════════════════════
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
════════════════════════
Shayari life in English
मै हूँ.. दिल है.. तन्हाई है...
तुम भी होते तो अच्छा होता...
════════════════════════
सनम बेखुमारी मे अब थोड़ा खुमार आ जाए....
तू बाहों मे आ जाए तो तबियत मे सुधार आ जाए....
════════════════════════
2 Line Shayari on life in Hindi
याद तो बहुत आ रही है तुम्हारी
तुम आओ तो लब्ज़ बयाँ करूँ ❤️
════════════════════════
नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,
औरत खुद मोहब्बत का इज़हार करती हैं।
════════════════════════
sad shayari😭 life hindi
तिनके सा मैं और समुन्दर सा इश्क़,
डूबने का डर, और डूबना ही इश्क़!
════════════════════════
तुमको जी भर के गर देख भी लूं
मसला तो ये है की जी भरेगा क्या..❤
════════════════════════
नज़र का नज़र से नज़राना इश्क है
नज़र का नज़र से नज़र चुराना इश्क है!
बन्धन में डाल देते हैं अक्सर नज़र के नजारे
नज़र के नज़ारे में नज़र का डूब जाना इश्क है!
════════════════════════
sad shayari😭 life 2 line
तुम्हारे साथ कल्पनाओं में जी कर,
हक़ीक़त में मरते रहते हैं हम...!!
════════════════════════
कैसे सो पायेगी वो आँखे,
जिसमे कोई जाग रहा हे।
════════════════════════
Life Shayari in English 2022
बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
════════════════════════
हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तेरा ख़्वाब देखने के लिए!
════════════════════════
इसे भी पढ़े — english shayari status | इंग्लिश शायरी स्टेटस
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!
════════════════════════
Life Shayari in Hindi 2022
तुम मुझे ढूंढो मैं तुम्हे ढूंढता हूं...
हम मैं से शायद कही खो गया है कोई!
════════════════════════
किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इस बेबस इंतजार को,
बेजुबां है मेरा इश्क़ ढूंढता है बेहद ख़ामोशी से तुझे!
════════════════════════
Life Shayari 2022
अपनी "पसंद" की "पसंद" होना भी क्या खूबसूरत एहसास है...
के जिसे देखकर जीते है उसी पे मरते है...
════════════════════════
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम ,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो...!!
════════════════════════
sad shayari😭 life girl
तुझे याद करना भी एक एहसास है...
ऐसा लगता है जैसे तूँ हर पल मेरे पास है!
════════════════════════
लफ्ज़ तो केवल चुभते हैं
खामोशियाँ मार डालती है...!
════════════════════════
Shayari on Life 2022
लफ्ज ढाई ही रहे .!
तब प्यार था अब ख्वाब है...
════════════════════════
हम किताब थे किताब ही रह गए,
तुम कहानी थे और बदलते चले गए ...
════════════════════════
अभी तो साथ चलना है समंदर की लहरों में....
किनारे पर ही देखेंगे, किनारा कौन करता है.
════════════════════════
sad shayari😭 in hindi
हमें उनसे मिलना है लेकिन,
मिलने का बहाना नहीं आता...
कैसे बताए हम उनको कि,
हमें उनके बिना जीना नहीं आता।♥️
════════════════════════
इसलिये छुपा रखा हैं तेरा नाम सबसे...
अगर नहींं नीभा पाए इश्क़ तुम,
तो मेरे दोस्तों में बदनाम न हो।।
════════════════════════
sad shayari😭 life in english
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।
════════════════════════
तजुर्बा ये कहता है कि ...
जब कोई पसंद आ जाए तो,
दूसरों से नहीं पूछना चाहिए कि.....वो कैसा है.
════════════════════════
इसे भी पढ़े — shayari mohabbat | मोहब्बत शायरी लव | शायरी मोहब्बत
वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें....
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से.
════════════════════════
Deep Shayari on Life
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा है मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा ,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लब्जों की नहीं है ,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !
════════════════════════
मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी जिद होती हैं,
चुप कराने के लिए वही चाहिए, जो रुला के गया हो..!!
════════════════════════
My Life My Shayari Hindi
उसे रोता देख कर हमारे
आंसु भी ख़ुद बे ख़ुद निकल जाते है,
इश्क़ का तो पता नहीं,
हम उसे दिल ए जहान से चाहते है।
════════════════════════
Happy Life Shayari in Hindi
हम सिर्फ तुम्हे बताएंगे हमारी मुहोब्बत की गहराई,
पूरे दुनिया को नही।
क्योंकि हम तुमसे मुहोब्बत करते हैं,
पूरी दुनिया से नही।
════════════════════════
4 Line Shayari on Life in Hindi
ये मौसम भी कितना प्यारा है,
करती ये हवायें कुछ इशारा है,
ज़रा समझो इनके जज्बातों को,
किसी ने दिल से आपको पुकारा है.. !
════════════════════════
ज़िन्दगी शायरी लाइफ शायरी जिंदगी
सफर और भी थे ,और भी है
मेरे जिन्दगी मे सुहाने से,
मैं ठहर गया हू तुमपे
मंजील समझ के, एक जमाने से...!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box