gulzar sad shayari | गुलजार सेड शायरी | Gulzar Shayari Text & Images
कीमती चीजें अक्सर खो दी है मैंने,
एक बचपन, चंद खत, कुछ सपने और एक शख्स !!
════════════════════════
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
════════════════════════
Gulzar Shayari Sad
तेरे लिए दिल में मोहब्बत को
काले धन की तरह छुपा के रखा हूँ
खुलासा नहीं किया अब तक हंगामा हो सकता है!!
════════════════════════
गुलजार शायरी जिंदगी
साथ निभाने का उनका वो जो वादा था,
शब्दों से पूरा मगर इरादों से आधा था |
════════════════════════
*बस यही सोचकर छोड़ दी... हमने ज़िद्द मोहब्बत की..!!*
*अश्क़ तेरे गिरे या मेरे... रोयेगी तो मोहब्बत ही...!!!*
════════════════════════
✨❤️जितना दिखती हो, उससे ज्यादा खुबसूरत हो,
जितना देखते है तुम्हे, कम सा कम लगता है ।।❤️✨
════════════════════════
इसे भी पढ़े — shayari mohabbat | मोहब्बत शायरी लव | शायरी मोहब्बत
═══════════════════════
Heart touching गुलजार की शायरी
कभी कभी सुकुन के लिए
किसी से बात करना जरूरी लगता है....!!!
════════════════════════
सभी के हिसाब से जी लिए तुम
अब खुद से बातें चार करो..;
तुम्हें जरूरत है तुम्हारी,
उठो अब तुम अपनी तलाश करो.।
════════════════════════
Gulzar Shayari On Life In Hindi
बढ़ती चली गई जब मसरूफियत तेरी
फासलों का फैंसला करना पड़ा मुझे !
════════════════════════
हर एक साँस को सज़ा मुक़र्रर हुई..!!
ज़ुर्म इतना ही था, के तुमसे इश्क़ कर लिया..!!
════════════════════════
गुलजार की दो लाइन शायरी
खुद में समा सकूँ ज़िसको वो अक्स कहाँ ढूंढूँ,
मेरे बिन वो भी अधूरा हो वो शख़्स कहाँ ढूंढूँ...!
════════════════════════
यादें अच्छी हैं यादें बुरी हैं,
कहानी पुरी नहीं अधूरी हैं,
पत्थर बनके देखा बड़ा दुख मिला
इसलिए रोना भी ज़रूरी हैं
════════════════════════
गुलजार शायरी इमेज
मन नहीं करता उस मोहल्ले में जाने का,
जिसमें हम अपना मकान बनाना चाहते थे।
जबसे तुम गई हो हमने उस गांव में जाना छोड़ दिया।
════════════════════════
मिला भी नहीं, और जुदा होने चला है,,
फिर कोई ख्वाब आंखों से खफा होने चला है......
════════════════════════
गुलज़ार लव शायरी
जहाँ हो नही तुम,
वहाँ सुकून भी कहाँ है....
════════════════════════
मुझे ऊँचाइयों पर देखकर हैरान हैं बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे।✍.
════════════════════════
════════════════════════
रिश्वत भी नहीं लेता कमबख्त जान छोड़ने की,,
ऐ सनम ये तेरा इश्क मुझे बहुत ईमानदार लगता है.....
════════════════════════
Line Gulzar shayari In Hindi
ख्वाहिशों ने सिखाया की मचलना कैसे है..
तो हक़ीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है !!!
════════════════════════
तुमसे मुलाकात की अभी तारीख भी तय ना हुई ,
और....ज़माने भर में चर्चा हमारे इश्क की हो गई ....!
════════════════════════
════════════════════════
Gulab Toh Nahi Diya Maine Usko
Lekin Mohabbat Gulab Dene Walo Se Jyaada Ki Hai ... 💔
════════════════════════
Sad Love Gulzar Quotes
Nahi Karta Main Tera Zikr Kisi Teesre Se
Tere Baare Main Baat Sirf Khuda Se Hoti Hai ... 💔
════════════════════════
Kuch Toh Baat Hai Fitrat Main Teri
Warna Main Tujh Se Guftagoo Ki Khata Baar Baar Naa Karta ... 💔
════════════════════════
════════════════════════
ज़िंदगी है नादान, इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम ,इसलिए चुप हूँ
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ. ....
════════════════════════
गुलजार शायरी Motivational
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है
════════════════════════
गुलज़ार एक अहसास
जब अपने ही जख्म दिए फिरते है
इस जहां में फिर गैरों की क्या बात करे
टूट जाती है अक्सर वो उम्मीदें
जब भी हद से ज्यादा किसी पे विश्वास करें
════════════════════════
इसे भी पढ़े — english shayari status | इंग्लिश शायरी स्टेटस
════════════════════════
कुछ इस कदर हमारी बातें कम हो गई
कैसे हो " से शुरू और " ठीक हूँ "पर खत्म हो गईं.
════════════════════════
गुलजार शायरी दोस्ती
हमें तो उनका मुस्कुराना अच्छा लगा था
क्या पता था की हमे उनसे मोहब्बत हो जाएगी ❤️
════════════════════════
गुलज़ार शायरी रेख़्ता
रात भर सोयी रही बाहों में वो मेरी...!
इश्क ने जिस्म से खेलने की हिम्मत नहीं कि...!!💞
════════════════════════
════════════════════════
Gulzar Shayari On love
भूलने वाली बातें याद है,
इसीलिए विवाद है..
════════════════════════
गुलज़ार दर्द शायरी Hindi
✨❤️कुछ साँसें ज़्यादा ली जाएगी आज़...
सुना है गुज़र रहे हो तुम हमारे शहर से!!❤️✨
════════════════════════
गुलजार शायरी स्टेटस डाउनलोड
दो हिस्सों में बंट गए मेरे दिल के सब अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले तो कुछ मुझे समझाने निकले।
════════════════════════
════════════════════════
इस तन में रमे हो तुम, इस मन मे रमे हो तुम....
मै तुमको कहा ढुंढू, इस दिल मे बसे हो तुम....!!!!
════════════════════════
Gulzar Shayari Words On Dosti
Teri berukhi ko dekhakar bas itna hi jaana hai
Waqt bewaqt sab rang dikhate zaroor hain
════════════════════════
इसे भी पढ़े — shayri ki dayri in hindi sad | शायरी की डायरी इन हिंदी
════════════════════════
कहीं तो लिखते होंगे वो अपने दिल की छुपी हुई बातें,
कहीं तो बेशुमार लफ़्ज़ों में मेरा नाम भी होगा।
════════════════════════
गुलजार साहब
रास्तों को गुरूर था, अपने लंबे होने का,
गरीबों की भूक ने इसे पैदल ही नाप दिया।
════════════════════════
इसे भी पढ़े — तुमसे कौन बोला हमारा झगड़ा हुआ है, टूटा दिल स्टेटस
════════════════════════
लम्हा-लम्हा रोज संवरने वाली तू,
लम्हा-लम्हा रोज बिखरने वाला मैं ।
════════════════════════
मशहूर शायरी इन हिंदी
मैंने हर बार तुझसे मिलते वक्त,
मैंने हर बार तुझसे मिलते वक्त,
तुझसे मिलने की आरज़ू की है,
तेरे जाने के बाद भी मैंने तेरी खुशबू से गुफ्तगू की है।
════════════════════════
इसे भी पढ़ें — emotional shayari on love | इमोशनल शायरी
════════════════════════
ये दुनिया कब किसी नेक दिल का एहतराम करती है..!
ये तो लिबास देखकर सलाम करती है ।
════════════════════════
कभी बातें भी किया करो..!!
फक़त कह देना ही मोहब्बत नहीं होती..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box