उदास जिंदगी शायरी 2 line | udas shayri

0

उदास जिंदगी शायरी 2 line | udas shayri 

उदास जिंदगी शायरी 2 line | udas shayri

कांच की तरह होता है यकीन, !!!
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जायेगा___!!
-------------------------------------------
जिसके लिए मैने दौड़ लगाई, वह मेरा था ही नहीं..!!
उस दौर में जो मैने पीछे खोया वह बेशकीमती था___!!
-------------------------------------------
प्यार में बोलना जरूरी नहीं होता...
समझना और सहना जरूरी होता है___!! 
-------------------------------------------
किसी ने एक सवाल पूछ कर रुला दिया
तुम दोनो यार कबसे बात नहीं करते 
-------------------------------------------
हम जैंसे बेकार लोग 
रूँठ भी जायें तो कौन मनाने आएगा___!! 
-------------------------------------------
हम भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूबकर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे ख्यालों जैसी___!!
-------------------------------------------
“छतरियाँ हटा के मिलिए इनसे,
 ये जो बूँदें हैं...बहुत दूर से आईं हैं___!! 
-------------------------------------------
तेरी यादों पे___ वार देते है...
हम दिन कुछ यूं गुजार देते है____!!
-------------------------------------------
आना टूटा रिश्ता लेकर
गुंजाइश की बात करेंगे___!! 
-------------------------------------------
क्यों सताते हो हमें बेगानों की तरह
कभी तो चाहो चाहने वालों की तरह___!! 
-------------------------------------------
इश्क़ की अंतिम हद होती है ज़लील होना !
मेने वहां तक साथ निभाया है मेरी महोब्बत का___!! 
-------------------------------------------
खामोशी का अपना अलग ही मजा है
पेड़ों की जड़े कभी फड़फड़ाया नहीं करते___!!
-------------------------------------------
आँखें खुली तो ...... जाग उठी हसरतें तमाम,
उसको भी खो दिया, जिसे पाया था ख्वाब में___!! 
-------------------------------------------
तुझे खूबसूरत कहना तौहीन हैं तेरे हुस्न की सच तो ये हैं, 
तू सारी कायनात में लाजवाब हैं.. 
-------------------------------------------
आपने इश्क़ सिर्फ सुना  है ,देखा है, पढ़ा है,,,,,
हमने इश्क़ किया है, जिया है ,सहा है ,हारा है,,,,,,,
-------------------------------------------
बालकनी से बाहर आकर कर देखो ए-हसीना 
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है___!! 
-------------------------------------------
भीगा है हर इंसान यहां 
कोई दुःख से कोई सुख से तो कोई उम्मीद से___!! 
-------------------------------------------
"तुम्हारा मिलना इत्तफ़ाक़ न था कभी"
"इक उम्र की मेरी तन्हाई का मुआवज़ा है तू"
-------------------------------------------
कुछ इसलिए भी सावन से रंजिश है मेरी
ये दिल में याद की बेले उगाने लगता हैं___!
-------------------------------------------
कोई मरहम नहीं चाहिये तेरे दिये जख्मों पर
गर है फिक्र इतनी तो सीने से लगा ले एक बार___!! 
-------------------------------------------
बहुत जरूरी नहीं हूं मैं लेकिन
मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी___!! 
-------------------------------------------
दोबारा छोड़ने की बात मत कहना
तुम्हारे बिना जी नहीं पाएंगे___!! 
-------------------------------------------
वक्त के साथ 
सब कुछ भाड़ में चला जाता है___!! 
-------------------------------------------
अब कौन इन काली घटाओं को घुमड़ने से रोकेगा... 
खोल दी है जुल्फें उन्होंने अपनी देखना अब सावन आएगा___!! 
-------------------------------------------
जिंदगी में बस प्यार सच्चा होना चाहिए..
पैसे का क्या है वो तो मिलकर चोरी कर लेंगे..
-------------------------------------------
वो कहती थी भागकर शादी कर लेंगे
वो भाग गयी But मुझे ले जाना भूल गयी___!
-------------------------------------------
अपने कदमो के निशान मेरे रास्ते से हटा दो
कही ये ना हो मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊँ___!!
-------------------------------------------
बातें तुमसे हो या ना हो 
फिकर तो तुम्हारी हर रोज रहती है"
-------------------------------------------
तुम जरूरी क्या हुए हम अधूरे हो गए
कम उम्र में इश्क़ करने वाले हम
सही उम्र में बिल्कुल अकेले हो गए हैं...!!

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !