hindi shayari download | हिंदी शायरी डाउनलोड

0

hindi shayari download | हिंदी शायरी डाउनलोड 

hindi shayari download | हिंदी शायरी डाउनलोड

❝तुमने मोहब्बत में एक पल खोया है,

मैंने उस पल में सारी जिंदगी खो दी है।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝मिले तो हजारों लोग है जिंदगी में, 

पर वो सबसे अलग है जो किस्मत में नहीं है।❜❜

════════════❥❥════════════

दिल शायरी फोटो डाउनलोड

❝जिस तरफ सोचते हैं की अपने है,​​

​​पहला पत्थर उधर से ही आता है।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,

नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा।❜❜

════════════❥❥════════════

दिल वाली शायरी डाउनलोड

❝जब मोहब्बत बेपनाह हो जाये ना,

तो फिर पनाह कही नहीं मिलती।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝दुआ कौन सी थी ‎हमे याद नही बस इतना याद है,

दो ‎हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी ‎एक मेरी थी।❜❜

════════════❥❥════════════

धोखा शायरी फोटो डाउनलोड

❝कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना,

मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝कोशिश इतनी है, कोई रूठे ना हमसे,

नज़र अंदाज करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते।❜❜

════════════❥❥════════════

याद शायरी फोटो डाउनलोड

❝लोग कहते हैं की पागल​ ​का कोई भरोसा नहीं,

​जनाब, कोई ये नहीं समझता​ की भरोसे ने ही उसे पागल किया है।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝हजारों मिठाइया चखी है ज़माने में​,

​ख़ुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं है।❜❜

════════════❥❥════════════

शायरी डाउनलोड करें

❝बहुत नजदीक से देखा है दुनिया को,

​तब ही तो दुर बैठा हूँ मैं सबसे।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝जेब में ज़रा सा सूराख क्या हुआ,​

​सिक्कों से ज्याद रिश्ते गिर पडे।❜❜

════════════❥❥════════════

दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड

❝ज़्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढ़ने के साथ​,

​बस बचपन की ज़िद समझोतो में बदल जाती है।❜❜
और पढ़ें....

════════════❥❥════════════

❝ग़म तो जनाब फ़ुरसत का शौक़ है,​

​ख़ुशी में वक्त ही कहाँ मिलता है।❜❜

════════════❥❥════════════

प्यार भरी शायरी डाउनलोड

❝शायरी ख़ुदकुशी का धंधा है,​

​लाश अपनी है और अपना ही कंधा।❜❜
और पढ़ें...
════════════❥❥════════════

❝हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,

​मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।❜❜

════════════❥❥════════════

खूबसूरत शायरी डाउनलोड

❝तेरी दुआओ का दस्तूर भी अजब है मेरे मालिक,

मोहब्बत उन्ही को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝सीधा सादा डाकीया, जादु करें महान,

एक ही थैले मे भरे, आँसु और मुस्कान।❜❜

════════════❥❥════════════

दोस्ती शायरी डाउनलोड

❝आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,

काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता।❜❜
और पढ़ें....
════════════❥❥════════════

❝कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आजाना,​

​मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते है।❜❜

════════════❥❥════════════

❝तुमने ही लगा दिया इल्जाम बेवफाई का,

मेरे पास तो वफ़ा का गवाह भी सिर्फ तुम थे❜❜

════════════❥❥════════════

लडकी फोटो शायरी डाउनलोड

hindi shayari download | हिंदी शायरी डाउनलोड

तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है ...

ना नफरत है ना ईश्क पहले जैसा हैं !!!

════════════❥❥════════════

वजह....नफरतों की तलाशी जाती है....

मोहब्बत तो...खामोशी से हो जाती है...

════════════❥❥════════════

दोस्ती शायरी डाउनलोड

अकेले ही सही थे हम,

तुमने आकर तो और तन्हा कर दिया....

════════════❥❥════════════

रुखसते यार का मंज़र भी क्या मंज़र था!

मैने खुद को खुद से बिछड़ते देखा...!!😑

════════════❥❥════════════

तुम्हे सब कुछ कह देने की जल्दी थी। 

और मुझे बहुत देर तक सुनना था तुम्हे!!

════════════❥❥════════════

Shayari Download pagalworld

किसी के साथ आप वक्त भूल जाते हैं...

कोई वक्त के साथ आपको!!! 

════════════❥❥════════════

तेरी गली से दिल के टुकड़े लेकर

हम चल दिए तुझे दुआ देकर!!

════════════❥❥════════════

फासलों से अगर मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी

तो तुम्हे हक है कि तुम दूरियां बना लो मुझसे!!!

════════════❥❥════════════

हाल जैसा भी हो सांस तो जारी है अभी..

देख ज़िंदा हैं,,,तेरे इश्क़ में हारे हुए लोग.!

════════════❥❥════════════

दिल शायरी डाउनलोड

वो अगर छू ले तो ज़िंदा हो जाएँ...!!!

जाने हम कब से मरे बैठे हैं...!!!

════════════❥❥════════════

रुह भी लेती है अब सिसकियाँ मेरी...

 यूँ बॉंध कर मारा है मुझे तेरे इश्क ने !!

════════════❥❥════════════

सबकुछ जान कर अब अंजान हो गए

 बिना कुछ कहे हम इस रिश्ते से निकल गए !!

════════════❥❥════════════

रोज़ दिन पूरा हो जाता है

कुछ कहानियां अधूरी छोड़कर!!

════════════❥❥════════════

प्यार भरी शायरी डाउनलोड

एक संत मेरे जिस्म को छू कर बोला, 

अजीब लाश है, सांस भी लेती है ...

════════════❥❥════════════

इश्क़ मिलता है क़िस्मत' वालों को
 
क़िस्मत वाले कहाँ इश्क़ करते है!!!

════════════❥❥════════════

लडकी फोटो शायरी डाउनलोड

भईया, एक प्लेट जिंदगी लगा दो 

नहीं नहीं रिश्तेदार मत डालना !!!😝😝

════════════❥❥════════════

रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,

हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।।

════════════❥❥════════════

खूबसूरत शायरी डाउनलोड

वो मुझे बदनाम कर गए इस भरी महफिल में,,,

झूठा वादा किया मोहब्बत के नाम पर...।

════════════❥❥════════════

वो  एहमियत  ही  क्या 

जो  कहने  पर  मिले .......

════════════❥❥════════════

बिना मतलब के बात करे मुझसे 

ऐसे एक शख्स की तलाश में हूं ..🖤🥀

════════════❥❥════════════

लव शायरी हिंदी में 2020 डाउनलोड

ये सिर्फ कहावत है....

आप अच्छे है तो आपके साथ अच्छा होगा !

════════════❥❥════════════

छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर.....

हो जाओ जब ज़िंदा तो खबर कर देना!!

════════════❥❥════════════

हम अधूरे लोग हैं हमारी न ......

नींद पूरी होती है न खवाब.....

════════════❥❥════════════

शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड

समय-समय की बात है कल 

तक जो रंग थे आज  दाग हैं.....!!

════════════❥❥════════════

हजारों लोग पुराने नंबर चला रहे हैं!

किसी की एक कॉल के इंतज़ार में!!!

════════════❥❥════════════

किसी से इश्क़ हुआ - यक़ीं नहीं होता!

ये जुर्म मैंने किया - यक़ीं नहीं होता...!!

════════════❥❥════════════

याद शायरी फोटो डाउनलोड

इम्प्रेशन से डिप्रेशन तक

पहुंचने का सफ़र इश्क़ हैं। ,,

════════════❥❥════════════

जो गुज़ारा ना जा सका हमसे..

हमने वो वक्त भी गुज़ारा है..

════════════❥❥════════════

मुझे इतना याद आकर बेचैन न करो तुम

एक यही सितम काफ़ी है कि साथ नहीं हो तुम!!

════════════❥❥════════════

Whatsapp शायरी डाउनलोड

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,

अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते!!!

════════════❥❥════════════

बहुत खूबसूरत वहम है मेरा….

कहीं तो कोई है….जो सिर्फ मेरा 😔

════════════❥❥════════════

चोट खाया हुआ दिल है अपना,

इसलिए मोहब्बत से दूर रहते है !!!

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !